scriptमेडिकल कॉलेज में होगी सीटी-एमआरआई जांच | CT-MRI test will be done in medical college | Patrika News

मेडिकल कॉलेज में होगी सीटी-एमआरआई जांच

locationशाहडोलPublished: Apr 17, 2021 11:45:45 am

Submitted by:

amaresh singh

अभी बाहर से कराते हैं कोरोना मरीज जांच, बाहरी मरीज भी करा सकेंगे जांच

medical college

डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दिया जांच का निर्देश

शहडोल. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इससे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना मरीजों को चेस्ट में इंफेक्शन की ज्यादा शिकायत आती है। ऐसे में सीटी एमआरआई से जांच मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। अभी तक मेडिकल कॉलेज में सीटी एमआरआई की व्यवस्था नहीं थी।


आउटसोर्स से होगी जांच की व्यवस्था
मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स के माध्यम से सीटी एमआरआई होगा। इसके लिए उपकरण आ गए हैं। आने वाले दो से तीन माह के अंदर सीटी एमआरआई से जांच होने लगेगी। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आउटसोर्स वाले अपने से रेट निर्धारित करेंगे। इससे बाहर के लोग भी मेडिकल कॉलेज में कम रेट पर सीटी एमआरआई करा सकेंगे। इसके लिए डीन और डायरेक्टर कंपनी का साइन होगा। अभी कोरोना मरीज बाहर में सीटी एमआरआई करा रहे हैं तो उन्हें काफी ज्यादा पैसा देना पड़ रहा है। मरीजों से पांच से छह हजार रुपए तक लिए जा रहे थे। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर सीटी एमआरआई मेडिकल कॉलेज में बहुत जरूरी हो गया था। मेडिकल कॉलेज में सीटी एमआरआई शुरू हो जाने के बाद बाहर के मरीजों को भी सस्ते रेट पर जांच की सुविधा मिल जाएगी। सीटी एमआरआई अंदर तक जाकर इंफेक्शन जांचता है। इससे इंफेक्शन का पता चल जाएगा कि कोरोना से चेस्ट में कितना इंफेक्शन अंदर तक गया है। मेडिकल कॉलेज में सीटी एमआरआई के लिए शासन स्तर से पत्र भी आ गया है। जल्द ये व्यवस्था शुरू होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो