scriptफिर दो कौओ की हुई मौत, अब तक 27 पक्षियों की हुई मौत | Death of two crows again | Patrika News
शाहडोल

फिर दो कौओ की हुई मौत, अब तक 27 पक्षियों की हुई मौत

19 कौए और 8 कबूतरों की मौत हुई है

शाहडोलJan 15, 2021 / 07:26 pm

amaresh singh

Death of two crows again

फिर दो कौओ की हुई, मौत अब तक 27 पक्षियों की हुई मौत

शहडोल। जिले में बर्ड फ्लू की आहट नजर आ रही है। जिले में लगातार पक्षियों की मौत हो रही है। शुक्रवार को जिले में गोहपारू ब्लॉक में दो कौओ की मौत हो गई है। कौओ में चोट के भी निशान नहीं है। इसको लेकर पशुपालन विभाग बेहद सतर्क नजर आ रहा है। कौओ की मौत की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग के वेटरन स्टाफ मौके पर पहुंचे और दोनों कौओ का डिस्पोजल किया। इसके बाद उस जगह को सेनेटाइजेशन भी कराया गया। इस तरह जिले में अब तक 27 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इसमें19 कौए और 8 कबूतरों की मौत हुई है।

इसमें19 कौए और 8 कबूतरों की मौत हुई है।
अभी नहीं आई सैंपल की रिपोर्ट
जिले में कौओ और कबूतरों की शुरुआती मौत होने पर चार सैंपल लेकर जांच के लिए विशेष वाहन से भोपाल भेजे गए हैं। इसके बाद बाकी सैंपलों को जांच के लिए नहीं भेजा गया है। जिन सैंपलों को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। उन सैंपलों की रिपोर्ट अभी तक नहीं है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक हो चुकी है या नहीं। पक्षियों की मौत पर पशुपालन विभाग के उपसंचालक लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। जहां पर पक्षियों की मौत हो रही है। वहां पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो