scriptखनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक में निर्णय, पुलिस लाइन की सुधरेगी सड़क, डीएमएफ से होंगे काम | Decision in the meeting of Mineral Establishment Trust Board, the road | Patrika News

खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक में निर्णय, पुलिस लाइन की सुधरेगी सड़क, डीएमएफ से होंगे काम

locationशाहडोलPublished: Jan 28, 2022 12:37:54 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

प्रभारी मंत्री ने 30 करोड़ रुपए के कार्यों की दी स्वीकृति

खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक में निर्णय, पुलिस लाइन की सुधरेगी सड़क, डीएमएफ से होंगे काम

खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक में निर्णय, पुलिस लाइन की सुधरेगी सड़क, डीएमएफ से होंगे काम

शहडोल. प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल की अध्यक्षता में खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के लगभग 30 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृत प्रदान की गई है। जिसमें 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता के कार्य एवं 40 प्रतिशत अन्य प्राथमिकता के कार्य शामिल है। उच्च प्राथमिकता में पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण तथा अन्य प्राथमिकता में अधोसंरचना विकास, सिंचाई, वाटर शेड सहित अन्य कार्य को शामिल किया गया है। जिले में जिन कार्यों को स्वीकृत प्रदान की गई है उनमें सर्किट हाउस के नवीन भवन में इंटरनल, फर्नीचर आदि की व्यवस्था, पुराना विश्राम गृह के निर्माण, महिला समिति में सुधार कार्य पुलिस लाइन में सड़क सहित अन्य निर्माण कार्य एवं पौनांग तालाब के सौंदर्यीकरण सहित अन्य निर्माण कार्य एवं विकास कार्य शामिल है। बैठक को संबोंधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के विकास के लिए खर्च की जाने वाली राशि से जिले का उत्तरोत्तर विकास होगा। निर्माण कार्यों में सभी विभागीय अधिकारी गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने विशेष ध्यान दें। समय-सीमा पर कार्यों को पूर्ण कराएं। समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने वाले विभागीय अधिकारियों को पुरूस्कृत करने तथा कार्य में विलंब करने वालों को दण्डित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय और लाइब्रेरी का संचालन भारत को आगे बढाने तथा भविष्य निर्माण में सहायक होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल निगम द्वारा करायें जा रहें कार्यों में पाइप लाइन के लिए खोदी जाने वाली सड़कों की मरम्मत करवाना संबंधित ठेकेदारों से निश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एपी निगम, उप संचालक कृषि आरपी झारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, समन्वयक सर्व शिक्षा डॉ. मदन त्रिपाठी, जिला कोषालय अधिकारी राममिलन सिंह, सहायक संचालक सामाजिक न्याय एवं मत्स्य एसएस परिहार, कमलप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो