scriptयहां स्ववित्तीय कोर्सों को नियमित करने उठ रही मांग | Demand for regulating the automatic courses here | Patrika News

यहां स्ववित्तीय कोर्सों को नियमित करने उठ रही मांग

locationशाहडोलPublished: Jan 14, 2018 09:14:47 pm

Submitted by:

Shahdol online

एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे छात्र

Demand for regulating the automatic courses here

Demand for regulating the automatic courses here

शहडोल. शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढ़ार में अध्ययनरत छात्र शनिवार को एनएसयुआई के बैनर तले जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां छात्रों ने बताया कि उक्त महाविद्यालय पं. एस एन शुक्ला महाविद्यालय के बाद दूसरा सबसे बड़ा महाविद्यालय है। दु:खद पहलू यह है कि महाविद्यालय में लंबे समय से चल रहे स्ववित्तीय कोर्स एम एस डब्ल्यू, एम ए, एम एस सी, बी एस सी व बी काम संचालित हैं। जिन्हे आत दिनांक तक रेगुलर नही किया गया है। जबकि इसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं। इनकी शैक्षणिक शुल्क अधिक होने के कारण कई छात्र-छात्राएं इनके शुल्क नही भर पाते हैं और कई अप्रवेशित छात्र पैसे के अभाव में बीच में ही पढ़ाई छोंड़ देते हैं। इसके अलावा महाविद्यालय में एम एस सी (फिजिक्स एवं बाटनी) संचालित करने के लिये उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। इसके बाद भी यह कोर्स प्रारंभ नही किये गये। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय द्वारा छात्रों की उक्त समस्याओं का समाधान किया जाये। यदि उनकी मांगो पर अमल नही किया गया तो एनएसयुआई द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन का घेराव किया जायेगा।
……………………….
वार्ड में कचरे का अंबार, नालियां चोक
शहडोल। नगर के वार्ड क्रमांक 02 व 04में नियमित सफाई व कचरा उठाव न होने की वजह से वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता प्रलय भारती ने बताया कि सोहागपुर के वार्ड क्रमांक 02 व 04 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। जगह-जगह कचरे के ढ़ेर लगे हुये हैं और नालियां चोक है। जिस वजह से लोगो के घरों के पानी की निकासी नही हो पा रही है। ऐसे में स्थानीय रहवासियों को गंदगी के बीच जीवन यापन करना पड़ रहा है। नालियों की सफाई भी होती है तो सफाई कर्मचारी कचरा निकालकर नाली के किनारे ही रख देते हैं। जिससे वह भी सड़ांध मारता रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो