script

पीएम आवास निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग

locationशाहडोलPublished: May 25, 2019 09:44:01 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

गरीबों की जमीन पर पीएम आवास निर्माण का मामला

Demand to ban PM housing construction

Demand to ban PM housing construction

शहडोल. नगर पंचायत खांड स्थित वार्ड नंबर 10 के क्योटिहाई मोहल्ले में गरीबों की जमीन पर बनाए जा रहे पीएम आवास पर रोक लगाने की मांग प्रशासन से की जा रही है। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सामित अली ने कहा है कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी गरीबों की जमीन पर मनमानी पीएम आवास बनाए जा रहे हैं। उन्होने बताया है कि क्योटिहाई मुहल्ला रामगढ़ तहसील ब्यौहारी अन्तर्गत खसरा नंबर 207 एवं 210 आदर्श नगर 20 एकड़ भूमि पर पीएम आवास का निर्माण किया जाना था, लेकिन खसरा नंबर 209/1 रकवा 20 एकड़ की गरीबों की जमीन पर मनमानी पीएम आवास का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस जमीन पर नगरसेना के मेजर मंगलदीन कोल, शिवनाथ, लल्लू, रामप्यारे पनिका रामावतार को 1970 से कब्जा हे जहां मकान और बाडी तथा कुंआ और बोर स्थित है, जिसे उजाड़ कर उसमें पीएम आवास बनाने के लिए मटेरियल गिराया जा रहा है। सामित अली ने बताया कि मामले की शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर सहित सीएम से करने के बाद भी निर्माण पर रोक नहीं लगाई जा रही है। उन्होने जिला प्रशासन से पीएम आवास पर नाजायज निर्माण कराने पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो