scriptप्रजातंत्र की है जान, आपका मत आपकी पहचान, गगनभेदी नारे के साथ मतदान करने का दिया संदेश | Democracy is the life, your opinion is your identity, the message of v | Patrika News
शाहडोल

प्रजातंत्र की है जान, आपका मत आपकी पहचान, गगनभेदी नारे के साथ मतदान करने का दिया संदेश

सशक्त नारी की पहचान निर्भय होकर करो मतदान

शाहडोलNov 19, 2018 / 08:20 pm

raghuvansh prasad mishra

 Democracy is the life, your opinion is your identity, the message of voting with a garrison slogan

प्रजातंत्र की है जान, आपका मत आपकी पहचान, गगनभेदी नारे के साथ मतदान करने का दिया संदेश

प्रजातंत्र की है जान, आपका मत आपकी पहचान, गगनभेदी नारे के साथ मतदान करने का दिया संदेश
शहडोल . 28 नवम्बर मतदान दिवस के दिन सभी मतदाताओ को संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर निष्पक्ष, निर्भय होकर करने के लिए ग्राम बिरूहुली में मतदाता जागरूकता कायक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव की पहल पर स्वीप प्लान नोड़ल अधिकारी एसकृष्ण चैतन्य एवं सहायक नोड़ल अधिकारी स्वीप प्लान उमेश कुमार धुर्वे की अगुवाई में सभी जनपद के सभी ग्राम पंचायतो, स्कूलो में लगातार जन-जन की भागीदारी एवं मतदान दिवस के दिन सभी मतदाताओ को मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम बिरूहली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाताओ को यह संदेश दिया कि ÓÓसशक्त नारी की पहचान निर्भय होकर करो मतदान” ”प्रजातंत्र की है जान, आपका मत आपकी पहचानÓÓ आकर्षक रंगोली बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का प्रण लिया गया एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें गगनभेदी नारे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का संदेश दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुुर, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या ग्रामीण मतदाता उपस्थित थें।
रंगोली बनाकर लिया मतदान करने का सकल्प
नवम्बर मतदान दिवस के दिन सभी दिव्यांग मतदाताओ को संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग करने एवं उनकी शत-प्रतिशत् मतदान हेतु सहभागिता सुनिश्चित करने रेल्वे परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में दीप जलाकर एवं आकर्षक रंगोली बनाकर सभी उपस्थित मतदाताओ ने मतदान दिवस के दिन मतदान करने का प्रण लिया। उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं को संबोधित करते हुए दिव्यांगजन नोड़ल अधिकारी जीएस टेकाम ने कहा कि जिस तरह अंधेरे में दीप की रोशनी उजाले का रास्ता दिखाती है। उसी प्रकार आपका मतदान प्रजातंत्र में विकास में मजबूती की रोशनी के साथ-साथ आपके बेहतर कल की शुरूआत करेगी। आयोजित कार्यक्रम में नोड़ल अधिकारी दिव्यांगजन टेकाम के अतिरिक्त रेल्वे विभाग के अधिकारी कर्मचारी,मजदूर सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में जारी होगें मतदान दलों को डाकमत पत्र
नोडल अधिकारी डाक मतपत्र एवं डिप्टी कलेक्टर सतीश राय ने बताया की विधानसभा निवार्चन 2018 अंतर्गत मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय इंदिरा गंाधी गृह विज्ञान महाविद्यालय में 20 से 22.नवम्बर 2018 तक प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक दो पाली में प्रस्तवित है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों के लिए डाकमत पत्र जारी किए जाएगें। डाकमत पत्र डाले जाने की समस्त कार्यवाही में जिले की तीनों विधानसभा के अभ्यर्थी स्वत: एवं अपने प्रतिनिधि को उपस्थित कर सकते है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा राजनीतिक दलों अथवा अभ्यर्थीयों को पृथक से सूचना पत्र जारी किया गया है। डाकमतपत्र की कार्यवाही में सम्मलित होने के लिए कमरा न. 12 कलेक्टर परिसर से पास जारी किये जाएगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो