scriptDhanteras: Market ready for Dhanvarsha, traders hopeful of good busine | धनतेरस : धनवर्षा के लिए बाजार तैयार, व्यापारियों को अच्छे कारोबार की आस | Patrika News

धनतेरस : धनवर्षा के लिए बाजार तैयार, व्यापारियों को अच्छे कारोबार की आस

locationशाहडोलPublished: Nov 10, 2023 01:24:00 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

ऑटोमोबाइल, सराफा, इलेक्ट्रानिक व बर्तन कारोबारियों ने पहले से ही कर रखी है तैयारी

धनतेरस : धनवर्षा के लिए बाजार तैयार, व्यापारियों को अच्छे कारोबार की आस
धनतेरस : धनवर्षा के लिए बाजार तैयार, व्यापारियों को अच्छे कारोबार की आस

शहडोल. धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार में उत्साह है। व्यापारियों ने त्योहार के मद्देनजर पहले से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी थी। बाजार में रौनक देखने मिल रही है। दुकानों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही ग्राहकों की मांग के अनुरूप बाजार में तैयारी है। शुक्रवार को धनतेरस के दिन व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। कोविड के बाद से बाजार में लगातार उछाल देखने मिला है। इस बार भी धनतेरस व दीपावली के लिए व्यापारियों ने विशेष तैयारी की है। इसके लिए सभी ने पहले से ही पर्याप्त स्टाक मंगाकर रखा है। ऑटोमोबाइल, सराफा, फर्नीचर, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स के साथ ही सजावटी सामान व प्रॉपर्टी कॉलानाइजरों में भी फेस्टिव सीजन से काभी उम्मीदें हैं।
दुकानों में विशेष सजावट, मांग के अनुरूप स्टॉक
शहर में दीपावली पर्व को लेकर चहल-पहल देखने मिल रही है। पूरे बाजार में विशेष सजावट की गई है। व्यापारियों ने अपने-अपने दुकानों के सामने स्टॉल लगाएं हैं। आकर्षक लाइटिंग से बाजार जगमगा उठा है। धनतेरस के पहले व्यापारियों ने बाजार की मांग के अनुरूप तैयारियां की हैं। पहले से ही पर्याप्त स्टॉक मंगा कर रखा है। ग्राहकों की पसंद का भी व्यापारी विशेष ध्यान रख रहे हैं। उनकी पसंद के अनुरूप ही हर वैरायटी का स्टॉक मंगाया है।
झालर, दीए के साथ रंगोली की सजी दुकानें
शहर के बाजार में बड़े व्यापारियों के साथ ही छोटी-छोटी दुकानें भी सज गई हंै। दीया, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, झालर, झूमर, रंगोली की सामग्री, कपड़े की दुकानें, प्रसाद की सामग्री के साथ ही मिट्टी के दीयों की दुकानें जगह-जगह सजी हैं। इस पर्व में इन छोटे-छोटे व्यापारियों को भी उम्मीद है कि उनका कारोबार अच्छा होगा और उनकी दीवाली भी अच्छी होगी।
वाहनों में विशेष ऑफर
धनतेरस व दीपावली में ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल देखने मिलता है। इसे लेकर ऑटोमोबाइल कारोबारी ने तैयार कर ली है। कूपन, स्क्रेच कार्ड, रेट में छूट के साथ ही अन्य ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कॉलोनाइजर भी अच्छे कारोबार को लेकर रजिस्ट्री में छूट के साथ ही दामो में भी छूट दे रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.