scriptएसईसीएल सोहागपुर एरिया में हुआ 23 वॉ अधिवेशन, संगठन पर हुई चर्चा | Discussion on the 23rd session held in SECL Sohagpur area | Patrika News

एसईसीएल सोहागपुर एरिया में हुआ 23 वॉ अधिवेशन, संगठन पर हुई चर्चा

locationशाहडोलPublished: Jun 14, 2018 07:42:41 pm

Submitted by:

shivmangal singh

द्वारिका मिश्रा अध्यक्ष एवं विक्रम सिंह महामंत्री बनाये गये

 Discussion on the 23rd session held in SECL Sohagpur area

एसईसीएल सोहागपुर एरिया में हुआ 23 वॉ अधिवेशन, संगठन पर हुई चर्चा

एसईसीएल सोहागपुर एरिया में हुआ 23 वॉ अधिवेशन, संगठन पर हुई चर्चा

द्वारिका मिश्रा अध्यक्ष एवं विक्रम सिंह महामंत्री बनाये गये

धनपुरी . एसईसीएल सोहागपुर एरिया के स्टाफ क्लब धनपुरी नम्बर 1 में बुधवार को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) का 23वॉ द्विवार्षिक अधिवेषन आयोजित किया गया । जिसमे संगठन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इस द्विवार्षिक अधिवशन में सोहागपुर एरिया के नये अध्यक्ष एवं महामंत्री का चुनाव भी सर्वसम्मति से किया गया। जिसमे सोहागपुर एरिया के नये अध्यक्ष अमलाई ओसीएम के द्वारिका प्रसाद मिश्रा को बनाया गया है । जबकि महामंत्री का दायित्व बंगवार यूजी खदान में कार्यरत विक्रम सिंह को सौंपा गया। जिसकी घोषणा मंच से विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ शहडोल के ताराचन्द्र यादव ने की । नव नियुक्तअध्यक्ष व महामंत्री का कार्यकाल दो वर्षो का होगा । इस अवसर पर कार्यकरिणी का भी गठन किया गया । जिसमे विभिन्न लोगो को दायित्व सौंपा गया। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ का 23 वॉ द्विवार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाईएन सिंह महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ मंचासीन थे । जबकि इस कार्यक्रम में महेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ,संचलान समिमि सदस्य एसईसीएल बिलासपुर अवधराज सिंह,ओमकार द्विवेद्वी सोहागपुर एरिया एवं महामंत्री महेन्द्र पाल सिंह मंचासीन रहे।
नगर पालिका में 234 को वितरित किया गया प्रमाण पत्र
शहडोल . असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों हेतु संचालित मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना का आज शहडोल जिले के नगर पालिका शहडोल के मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में षिविर लगाकर योजना का शुभारंभ किया गया। इस शिविर के माध्यम से शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से 234 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें शिविर के माध्यम से प्रसूति सहायता योजना, उज्जवला योजना, अन्त्येष्ठि सहायता योजना, मृत्यु उपरांत अनुग्रह राशि का प्रदाय, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आवासीय भूखण्डों के प्रमाण पत्रों का वितरण, शहरी आजीविका मिषन के तहत स्वसहायता समूहों को स्वरोजगार हेतु ऋण आदि योजनाएं शामिल है।
भारी वाहनो से गाव से निकल रहा रेता, दुर्घटना की आशंका
बरगवां. ग्राम पंचायत बकही छुहाई टोला व चाका घाट रेत खदान से रेत का भारी वाहनो से परिवहन किया जा रहा है। जिससे गांव व व मोहल्ला वासियों को भारी परेशानी हो रही है। बताया गया हैकि रेत खदान चाका घाट बकहो से रेत का उत्खनन मशीनो से किया जा रहा है।जिसमें बडे-बडे भारी वाहन 10 से 12 पहिया ट्रेलर हैवी वाहन गाव की सकरे मार्गो से गुजरते है। जिससे अगल बगल बसे ग्रामवासीयों को भारी धूल डस्ट का सामना करना पड़ रहा है।इतना ही नहीं इससे द दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । रेत ठेकेदारो को मना करने पर ग्राम वासियों को डराया धमकाया जाता है। इनके द्वारा पूर्व में कई बार विद्युत पोल तोड दिया गया था। जिसकी जानकारीं ग्राम पंचायत द्वारा कलेक्टर अनूपपुर व माइनिंग को सूचना दी गई । लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो