scriptबिना अनुमति व भौतिक सत्यापन के डिस्मेंटल कर दिया चार कमरो का भवन | Dismantled four-bedroom building without permission and physical verif | Patrika News

बिना अनुमति व भौतिक सत्यापन के डिस्मेंटल कर दिया चार कमरो का भवन

locationशाहडोलPublished: Sep 28, 2020 12:21:42 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

मौके से भवन में लगी सामग्री गायब, ठेकेदार को भी नहीं पता कौन करा रह काम

बिना अनुमति व भौतिक सत्यापन के डिस्मेंटल कर दिया चार कमरो का भवन

बिना अनुमति व भौतिक सत्यापन के डिस्मेंटल कर दिया चार कमरो का भवन

शहडोल/जयसिंहनर. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयसिंहनगर में 62 लाख की लागत से प्रयोग शाला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए पूर्व में बने भवन को बिना विभागीय अनुमति व भौतिक सत्यापन के ही डिस्मेंटल कर दिया गया। इतना ही नहीं चार कमरे के पुराने भवन के खिड़की दरवाजे व अन्य सामग्री का भी कहीं पता नहीं है। वहीं मौके पर निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। जहां न तो कार्य विवरण का बोर्ड लगाया गया है और न ही गुणवत्ता के मापदण्डो के अनुरूप कार्य ही कराया जा रहा है। इस संबंध में विद्यालय प्राचार्य बी के सिंह परस्ते ने बताया कि मनमाने तरीके से भवन को डिस्मेंटल करा दिया गया है और उसमें लगी सामग्री का भी कोई पता नहीं है। वहीं बीईओ अशोक शर्मा द्वारा मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि प्रयोग शाला भवन निर्माण के लिए जिस ठेकेदार को अधिकृत किया गया है उनका कहना है कि अभी तक उक्त स्थान का इंजीयिर द्वारा लेआउट ही नहीं किया गया। वहां कार्य कैसे प्रारंभ कर दिया गया इसकी जानकारी ठेकेदार को भी नहीं है। संबंधित ठेकेदार द्वारा मामले में विभाग को पत्राचार करने की बात कही गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो