scriptDisruptions in government hostels students getting sick | छात्रावासों में अव्यवस्था, कहीं छात्र हो रहे बीमार तो कही चंदा कर छात्रा का हुआ इलाज | Patrika News

छात्रावासों में अव्यवस्था, कहीं छात्र हो रहे बीमार तो कही चंदा कर छात्रा का हुआ इलाज

locationशाहडोलPublished: Jan 08, 2023 09:36:37 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधर रहे सरकारी छात्रावासों के हालात...

photo_2023-01-08_17-51-43.jpg
शहडोल. संभाग के शासकीय छात्रावासों की स्थिति बेहतर करने भले ही अफसर लगातार दौरा कर रहे है लेकिन व्यवस्था नहीं सुधर रही हैं। अचानक बढ़ी ठंड के बीच जयसिंहनगर शासकीय आवासीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। यहां 10वीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र की ठंड में तबीयत बिगड़ गई। लेकिन इसके बाद भी छात्र को अस्पताल नहीं ले जाया गया। वहीं घुनघुटी में छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो छात्राओं को खुद चंदा कर छात्रा का इलाज कराना पड़ा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.