scriptक्वालिटी मूल्यांकन में जिला अस्पताल को अगर नेशनल सर्टिफिकेट मिला तो प्रतिवर्ष मिलेंगे 30 लाख रुपए | district hospital gets national certificate then it will get 30 lakh | Patrika News

क्वालिटी मूल्यांकन में जिला अस्पताल को अगर नेशनल सर्टिफिकेट मिला तो प्रतिवर्ष मिलेंगे 30 लाख रुपए

locationशाहडोलPublished: Jul 04, 2020 10:21:57 pm

Submitted by:

amaresh singh

एनक्यूएस के तहत प्रथम चरण का हुआ मूल्याकंन

district hospital gets national certificate then it will get 30 lakh

क्वालिटी मूल्यांकन में जिला अस्पताल को अगर नेशनल सर्टिफिकेट मिला तो प्रतिवर्ष मिलेंगे 30 लाख रुपए

शहडोल। जिला अस्पताल का नेशनल क्वालिटी एशोरेंस स्टैंडर्ड के तहत प्रथम चरण का निरीक्षण पियर असेसमेंट डॉ अरूण त्रिवेदी एवं सपना सोनी ने 3 एवं 4 जुलाई को किया। एनक्यूएस के तहत जिला अस्पताल के सात विभागों लेबर रूम, मेटरनिटी, ओटी, एसएनसीयू, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब, एनआरसी और सर्जिकल ओटी का निरीक्षण एवं मूल्यांकन जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ जीएस परिहार के साथ किया गया। यह प्रथम चरण का मूल्यांकन है। डॉ जीएस परिहार जिला अस्पताल को सर्टिफिकेट दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

द्वितीय चरण में राज्यस्तर से टीम निरीक्षण एवं मूल्यांकन करेगी

इसमें क्वालिटी का सर्टिफिकेट मिलने के बाद द्वितीय चरण में राज्यस्तर से टीम निरीक्षण एवं मूल्यांकन करेगी। इसमें भी सॢटफिकेट अगर मिल गया तो नेशनल स्तर से टीम मूल्यांकन करेगी। अगर इसमें क्वालिटी सर्टिफिकेट मिलता है तो जिला अस्पताल के दस हजार रुपए प्रतिवर्ष प्रतिबेड के हिसाब से मिलेंगे। यानि जिला अस्पताल में 300 बेड हैं तो प्रतिवर्ष 30 लाख रुपए मिल जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो