सुबह साढ़े पांच बजे गांव पहुंच गईं कलेक्टर, ग्रामीणों से कहा खुले में न जाएं शौच
सुबह-सुबह कलेक्टर ने गांव में लगाई चौपाल, अधूरे सुविधा घरों को पूरा करने अधिकारियों को दिए निर्देश

शहडोल. जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत जमुई में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को सुुबह 5.30 बजे मार्निग फालोअप के लिए कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने गांव पहुंचकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन की अहम कड़ी है। हम सबको नैतिक जिम्मेदारी के साथ अपने आस-पास स्वच्छता का वातावरण निर्मित करना है, जब हम अपने घर, आस-पास, परिवेश में स्वछता रखेंगे तभी हम सब स्वस्थ्य होंगे, तभी हमारा समाज रोगमुक्त होगा। भ्रमण के दौरान अधूरे पड़े शौचालय का निरीक्षण करते हुए, पंचायत अमले को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इन शौचालयों को पूर्ण कराएं ताकि लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर न हो।
ग्राम पंचायत जमुई के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर जन समुदाय के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। फालोअप के बाद जन समुदाय की चौपाल लगाकर समझाइश दी कि आप सभी अपने अपने घरों में शौचालय का निर्माण कर उसका सदपयोग करें एवं बाहर खुले में शौच करने जैसी रूढ़ीवादी परंपरा को जड़ से समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। मार्निंग फालोअप में शामिल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल एस कृष्ण चैतन्य ने ग्रामीणों को बताया कि हम सभी को स्वच्छता अभियान के महाकुंभ में अपनी विशेष सहभागिता निभाने की आवश्यकता है, हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास तभी संभव है जब हम शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करें। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक अर्चना गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश पाण्डेय, जनपद पंचायत सोहागपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुद्रिका प्रसाद सिंह, स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत सोहागपुर के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर अरविन्द कुमार बोरकर, सिद्धार्थ सिंह, उपयंत्री संदीप मेहरा, सचिव मनोज शर्मा, जनपद सदस्य, सचिव राजकिशोर जयसवाल, रोजगार सहायक सुरेन्द्र यादव एवं जनमानस उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज