scriptरात से सुबह तक झमाझम हुई बारिश, जिले में एक दिन में 102 मिमी हुई कुल बारिश | district received 102 mm of rain in a single day | Patrika News

रात से सुबह तक झमाझम हुई बारिश, जिले में एक दिन में 102 मिमी हुई कुल बारिश

locationशाहडोलPublished: Jun 23, 2020 09:18:07 pm

Submitted by:

shubham singh

अभी तक 892 मिमी बारिश

district received 102 mm of rain in a single day

रात से सुबह तक झमाझम हुई बारिश, जिले में एक दिन में 102 मिमी हुई कुल बारिश

शहडोल। मानसून का सीजन शुरू होने के बाद जिले में झमाझम बारिश गिरने का क्रम जारी हो गया है। जिले में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से सड़कों पर पानी के डबरे बन गए। मंगलवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहे। सुबह के समय कई जगहों पर सड़कों पर पानी के डबरे बन जाने से पैदल जाने वाले राहगीर परेशान होते रहे। कल्याणपुर ब्रिज के नीचे तो पानी का तालाब बन गया था। इससे वाहनों से आवागमन करने वाले भी परेशान हुए। जिले में 23 जून को कुल बारिश 102 मिमी दर्ज हुई है। वहीं औसत बारिश 17 मिमी दर्ज हुई है। गोहपारू क्षेत्र में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश 44 मिमी हुई है। सबसे कम सोहागपुर में 4 मिमी बारिश हुई है।


अभी तक 892 मिमी बारिश
जिले में 1 जून से लेकर 23 जून तक में कुल 892 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वहीं औसत रूप से 148.7 मिमी बारिश दर्ज हुई है। पिछले साल 1 जून से 23 जून की अवधि में 115 मिमी कुल बारिश हुई थी। वहीं औसत रूप से 19.2 मिमी बारिश हुई थी। पिछले साल 23 जून को 5 मिमी बारिश हुई थी। वहीं औसत रूप से 0.8 मिमी बारिश हुई थी। जिले में इस साल 1 जून से लेकर 23 जून में सबसे ज्यादा बारिश जैतपुर में 225 मिमी हुई है। इसके बाद गोहपारू क्षेत्र में 191 मिमी बारिश हुई है। सबसे कम बारिश जयसिंहनगर में 60 मिमी हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो