script

दिव्यांगों ने खेली माचिस की तीलियों व चूडिय़ोंं का गेम

locationशाहडोलPublished: Oct 08, 2018 08:49:50 pm

Submitted by:

shivmangal singh

मतदाता जागरूकता केे तहत दिव्यांगों की हुई विविध प्रतियोगिताएं

Diviens play the game of tales and clues

Diviens play the game of tales and clues

शहडोल. स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम के सभागार में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोहागपुर जनपद व नगरीय क्षेत्र के दिव्यांगों की विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने माचिस की तीलियों और चूडिय़ों के गेम खेले। गेम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले दिव्यांगों को अतिथियों ने गुलाब का फूल भेंटकर उन्हे सम्मानित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव रही। इसके अलावा जिला पंचायत के सीईओं एस कृष्ण चैतन्य, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग के उपसंचालक जीएस टेकाम, एडीएम सतीश राय, जनपद सीईओ मुद्रिका सिंह और प्रेरणा संस्था की मधुश्री राय मौजूद रहे। दिव्यांग बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। माचिस की तीली प्रतियोगिता में कोटमा के पप्पू यादव प्रथम, सोहागपुर की सकीलिंग बी द्वितीय और ककरहाई के राजेश सिंह तृतीय रहे। चूड़ी प्रतियोगिता में अशोक दुबे प्रथम और शंकर सिंह द्वितीय रहे। इसके अलावा नजरों से कमजोर होने के बाद भी ज्यादा चूडिय़ां एकत्र करने वाली पूजा साहू को भी गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप अग्रवाल ने किया।
प्रश्न मंच में सतगुरू व महर्षि विद्यालय के बच्चों ने जीती बाजी
भारत विकास परिषद की हुई भारत को जानो प्रतियोगिता
शहडोल. स्थानीय मानस भवन आडिटोरियम में रविवार को भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भारत को जानो प्रतियोगिता के अंतिम चरण (प्रश्न मंच) का आयोजन किया गया। जिसमें सीनीयर ग्रुप में सतगुरू पब्लिक स्कूल के अमन साहू व संकल्प समदडिय़ा और जूनियर ग्रुप में महर्षि स्कूल के वेदिका सिंह व अभिषेक पाण्डेय प्रथम रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एके श्रीवास्तव रहे, अध्यक्षता परिषद की प्रांताध्यक्ष मेघा पवार ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप रीजनल संपर्क प्रमुख आनंद सिंह मौजूद रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जूनियर ग्रुप में द्वितीय ज्ञानोदय विद्यालय के अंश गर्ग व मोहित करावत और तृतीय सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के प्रबल सिंह व दिव्यांश तिवारी रहे। इसी प्रकार सीनीयर ग्रुप में द्वितीय ज्ञानोदय विद्यालय की दिशा मिश्रा व महक पनिका और तृतीय टाइम्स स्कूल के ओम द्विवेदी व टूलेश्वर प्रसाद ङ्क्षसह रहे। प्रांतीय प्रतियोगिता आगामी २८ अक्टूबर को कटनी में होगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में प्रतियोगियों से धर्म, इतिहास, राजनीतिक एवं संविधान संबंधी प्रश्न पूंछे गए। साथ ही आडियो-विडियो राउंड भी रखे गए थे। कार्यक्रम का संचालन भारती गुप्ता व मनोरमा द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष इंदिरा श्रीवास्तव, सचिव नीतू मोर, अदिति तिवारी, कुलदीप, उज्जवल पवार, आलोक खोडिय़ार, सचिन अग्रवाल, मोहित द्विवेदी, प्रशांत खरया, नीलेश मोर, स्वाति गुप्ता, निकिता अग्रवाल, बृजेन्द्र गुप्ता और शक्ति सुमन जौहरी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो