शाहडोल

दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल

ट्राई साईकिल पाकर सूरज के चेहरे में आई चमक

शाहडोलOct 22, 2019 / 08:57 pm

lavkush tiwari

Divyang Suraj’s daughter will now study in schoolदिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल,दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल

शहडोल. कलेक्टर ललित दाहिमा को सुनवाई कार्यक्रम में नगर के पुरानी बस्ती निवासी 36 वर्षीय सूरज चौधरी ने बताया कि मंै दिव्यांग होने के कारण चलने फिरने में सक्षम नही हूं, मुझे अपनी दैनिक दिन चर्या के लिए दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता है। उसने बताया कि मुझे 3-4 वर्ष पूर्व ट्राई साईकिल उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन चोरी हो जाने के कारण अब मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूरज ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है और बडी मुश्किल से जीवन गुजर बसर हो रहा है। उसने बताया कि मेरे तीन बच्चे भी हंै लेकिन गरीबी के कारण मैं उन्हें पढ़ा लिखा भी नही पा रहा हंू। कलेक्टर ने सूरज चौधरी की आप बीती सुनकर भाव बिव्हल होकर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एवं उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय को तलब कर उनसे सूरज को हर संभव सहायता देने के लिए कहा। कलेक्टर ने सूरज चौधरी को नई ट्राई साईकिल उपलब्ध कराया तथा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित संकटापन्न मद से 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद एवं उसकी बच्ची का स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिए। कलेक्टर के हाथों ट्राई साईकिल पाकर सूरज चौधरी का चेहरा खुशियों से चमक उठा।

Home / Shahdol / दिव्यांग सूरज की बेटी अब पढऩे जाएगी स्कूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.