scriptजिला अस्पताल: सीएस पद का गरमाया मुद्दा | doctor did not go to the collector meeting, kept resignation | Patrika News

जिला अस्पताल: सीएस पद का गरमाया मुद्दा

locationशाहडोलPublished: Dec 13, 2020 12:20:06 pm

Submitted by:

amaresh singh

कमिश्नर-कलेक्टर की बैठक में नहीं गए डॉक्टर, रखा इस्तीफा

जिला अस्पताल: सीएस पद का गरमाया मुद्दा

जिला अस्पताल: सीएस पद का गरमाया मुद्दा

शहडोल. जिला अस्पताल के एसएनसीयू और पीआईसीयू में बच्चों की मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं कि नए सिविल सर्जन की पदस्थापना को लेकर डॉक्टरों का विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को कमिश्नर कलेक्टर बैठक ले रहे थे तभी अधिकांश डॉक्टरों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। कमिश्नर ने नाराजगी भी जताई। हालांकि डॉक्टरों ने त्यागपत्र पेश किया है। दरअसल शनिवार शाम के समय जिला अस्पताल में कमिश्नर और कलेक्टर की चिकित्सकीय व्यवस्था संबंधी बैठक थी। कलेक्टर और कमिश्नर जैसे ही बैठक में पहुंचे। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हाल ही में पदस्थ सिविल सर्जन का विरोध करना शुरू कर दिया। डॉक्टर बैठक में नहीं गए। बाहर ही खड़े रहे। डॉक्टरों ने डॉ जीएस परिहार को सीएस का प्रभार न देने की मांग को लेकर प्रमुख सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।


20 डॉक्टरों ने रखा इस्तीफा
20 डॉक्टरों ने कमिश्नर नरेल पाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को सामूहिक रूप से इस्तीफा पेश किया है। ज्ञापन में बताया कि डॉ व्हीएस बारिया को पद से मुक्त करते हुए डॉ जीएस परिहार को सिविल सर्जन बनाया गया है। जिला अस्पताल शहडोल 400 बिस्तरीय अस्पताल है। डॉ परिहार जो कि दंत रोग चिकित्सक हैं उनको जिला अस्पताल का सीएस बनाया जाना उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। सिविल सर्जन का पद नियमानुसार जिला अस्पताल के वरिष्ठतम विशेषज्ञ का होता है जो कि डॉ जीएस परिहार नहीं हैं। डॉक्टरों ने कहा कि सभी वरिष्ठ विशेषज्ञ, विषय विशेषज्ञ एवं चिकित्सक एक दंतरोग चिकित्सक के अधीन कार्य करने में असहज एवं असमर्थ होंगे तथा उपरोक्त जारी आदेश का विरोध करते हैं। डॉ जीएस परिहार के सिविल सर्जन रहने की दशा में सभी चिकित्सक एवं विशेषज्ञ कार्य करने में असमर्थ रहेंगे। विरोध स्वरूप सामूहिक त्याग पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं। कार्रवाई करें।

सीएस पद को लेकर शासन का आदेश है। डॉक्टरों की आपत्तियां थी। हमने समझाइश दी है।

डॉ. सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर

डॉक्टर विरोध कर रहे हैं वह गलत है। मैं प्रथम श्रेणी अधिकारी होने के साथ वरिष्ठ भी हूं। दंत रोग विशेषज्ञ सिविल सर्जन बन सकता है। –

डॉ. जीएस परिहार, सिविल सर्जन

डॉ जीएस परिहार, सिविल सर्जन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो