scriptबारिश होते ही भर जाता है नाला, जलभराव से आवागमन हो जाता है मुश्किल, देखें वीडियो | drain is filled as soon as it rains | Patrika News

बारिश होते ही भर जाता है नाला, जलभराव से आवागमन हो जाता है मुश्किल, देखें वीडियो

locationशाहडोलPublished: Aug 22, 2019 08:40:01 pm

Submitted by:

amaresh singh

नपा और रेलवे एक-दूसरे पर फोड़ते हैं ठीकरा

drain is filled as soon as it rains

बारिश होते ही भर जाता है नाला, जलभराव से आवागमन हो जाता है मुश्किल, देखें वीडियो

शहडोल। शिवपुर रोड स्थित पोंडा नाला बारिश होते ही भर जाता है। इसके बाद इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या बन जाती है। इससे आवागमन करना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या के लिए नगरपालिका और रेलवे एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हैं। जलभराव के रहवासी भी काफी परेशान हो जाते हैं।


जाम की बन जाती है समस्या
इस क्षेत्र को नगरपालिका रेलवे का क्षेत्र बताकर कोई काम नहीं कराती है जबकि रेलवे इसको नपा का क्षेत्र बताती है। पोंडा नाला पड़रिया छत्तीसगढ़ को जाता है। बारिश जैसे ही शुरू होती है यह नाला भर जाती है। इसके बाद आस-पास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन जाती है।

पैदल चालकों को चलना मुश्किल हो जाता है

यहां जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाता है। इसके चलते हाइवे पर जाम की स्थिति बन जाती है। वाहन चालक से लेकर पैदल चालकों को चलना मुश्किल हो जाता है। दुर्घटना की हर समय समस्या बनी रहती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो