पिकअप चलाते समय चालक को आई नींद, खलासी का एक पैर कटा
गंभीर हालत मेें अस्पताल में भर्ती

शहडोल। वाहन चलाते समय जरा सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है। एक पिकअप चला रहे चालक को नींद का झोका आया और खलासी का एक पैर कट गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मानपुर रोड के पास ड्राइवर को अचानक नींद आ गई
मानपुर रोड के पास एक पिकअप गाड़ी के पेड़ से टकराने के चलते खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह के समय पिकअप बारही कटनी से पलंग लोड कर बुढार जा रही थी। तभी मानपुर रोड के पास ड्राइवर को अचानक नींद आ गई। इस दौरान कटनी के बरही निवासी खलासी कृष्णा पटैल का पैर बाहर निकालकर सो रहा था,जिसका पैर पेड़ से टकरा गया। इससे उसका एक पैर कट गया। और एक पैर फ्रेक्चर हो गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के डॉ आशीष सिंह और पायलेट पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज