scriptDrivers are not following helmets and seat belts, flaws found in magaz | हेलमेट व सीट बेल्ट का वाहन चालक नहीं कर रहे उपयोग, पत्रिका सर्वे में सामने आई खामियां | Patrika News

हेलमेट व सीट बेल्ट का वाहन चालक नहीं कर रहे उपयोग, पत्रिका सर्वे में सामने आई खामियां

locationशाहडोलPublished: Oct 12, 2022 12:00:15 pm

Submitted by:

shubham singh

95 प्रतिशत लोग नहीं लगा रहे हेलमेट, 70 फीसदी बिना सीट बेल्ट चला रहे वाहन

हेलमेट व सीट बेल्ट का वाहन चालक नहीं कर रहे पालन, पत्रिका सर्वे में सामनो आई खामियां
हेलमेट व सीट बेल्ट का वाहन चालक नहीं कर रहे पालन, पत्रिका सर्वे में सामनो आई खामियां

शहडोल. शहर में यातायात पुलिस हर रोज सैकड़ों वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। वाहन चेकिंग के दौरान अधिकांश वाहनों में दस्तावेज से लेकर, ड्राविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के चालाकों पर कार्रवाई की जा रही है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभाग की तरफ से जागरुकता अभियान चलाया जाता है। कोर्ट ने भी हेलमेट को लेकर सख्ती दिखाई है। बावजूद इसके वाहन चालकों का मनमाना रवैया नहीं सुधर रहा है। पत्रिका सर्वे के दौरान पुलिस चेकिंग प्वाइंट में वाहन चालक जान जोखिम में डालकर वाहन चलाते नजर आए। मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के बाद दोपहिया वाहन चालक को खुद हेलमेट पहनना अनिवार्य किया है। साथ ही पीछे बैठे लोग को भी हेलमेट पहनना है। लेकिन शहर में 95 प्रतिशत वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहे है। वहीं 100 प्रतिशत लोग पीछे बैठने पर हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
शासकीय कर्मचारी भी तोड़ रहे नियम
पुलिसकर्मियों की मानें तो बिना नबंर के 10 प्रतिशत वाहन हैं। जिसमें अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्र के हैं। वहीं बिना लायसेंस के 5 प्रतिशत लोग वाहन चला रहे हैं। जिसमें शासकीय कर्मचारी के साथ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। यातायातकर्मियों के अनुसार, अधिकांश लोग वाहनों के दस्तावेज भी नहीं लेकर निकलते हैं। भारी वाहन व कमर्शियल वाहन चालक के पास वाहनों से सबंधित दस्तावेज की कंपलीट छाया प्रति रहती है लेकिन लोकल वाहन चालक चेकिंग के दौरान मोबाइल में दस्तावेज दिखाते हैं। इसके साथ ही कई शासकीय कर्मचारी व पुलिस भी शहर में बिना हेलमेट नजर आ रही है।
लंबी दूरी पर सिर्फ 60 प्रतिशत लोग लगा रहे सीट बेल्ट
नगर के प्रमुख मार्गो में वाहन चेकिंग के दौरान पत्रिका टीम व पुलिस ने सर्वे किया। जहां लंबी दूरी की यात्रा कर रहे वाहन चालकों में 60 प्रतिशत लोग सीट बेल्ट का उपयोग करते नजर आए लेकिन लोकल में सिर्फ 1 प्रतिशत लोग ही सीट बेल्ट का उपयोग करते मिले। कुछ लोग चेकिंग में फंसने के डर से तुरंत बेल्ट लगाते दिखाई दिए। कार में पीछे बैठे लोग भी सीट बेल्ट का उपयोग नहीं कर रहे है। दो पहिया वाहन में 20 प्रतिशत लोग तीन सवारी यात्रा करते नजर आए। 95 प्रतिश लोग बिना हेलमेट व 100 प्रतिशत लोग पीछे बैठने वाले हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
50 प्रतिशत वाहन चालकों के पास बीमा ही नहीं
पत्रिका सर्वे में 50 प्रतिशत लोग वाहन चेकिंग में ऐसे पाए गए जिनके पास दो पहिया वाहन का बीमा नहीं था। जिसमें दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के वाहनों में बीमा न होने की कमी पाई गई। वहीं चार पहिया वाहन में थर्ड पार्टी व फस्ट पार्टी दोने के बीमा होना अनिवार्य किया गया है जबकि चालानी कार्रवाई से बचने के लिए दोनों बीमा कराने वालों की संख्या शहर में 75 प्रतिशत रही। 25 प्रतिशत लोग थर्ड पार्टी का बीमा कराकर काम चला रहे हैं। इतना ही नहीं शहर में 40 प्रतिशत लोग नियम विरुद्ध तरीके से कांच में ब्लैक फिल्म व अन्य रंग के फिल्म लगाए हुए नजर आए।
इनका कहना
हाइवे पर अधिकांश लोग सीट बेल्ट को उपयोग नहीं करते है वहीं लंबी दूरी में जाने वाले लोग ही हेलमेट पहन रहे हैं। शहर में नियमों का पालनकरने समझाइश दी जा रही है। लगातार कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश तिवारी, डीएसपी यातायात

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.