शाहडोलPublished: Aug 07, 2023 12:17:26 pm
Ramashankar mishra
छात्रों को यातायात विभाग देगा प्रशिक्षण
शहडोल. हायर सेकेंडरी की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करने वाले छात्रों को सरकार की तरफ स्कूटी का वितरण किया जाएगा। इस वर्ष जिले के 141 छात्र-छात्राओंं का चयन स्कूटी के लिए किया गया है। 23 अगस्त को मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के खाते में राशि अंतरित करेंगे। विद्यार्थियों को स्कूटी देने से पहले शासन की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ही छात्र स्कूटी चला पाएंगे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूल से 1 छात्रा व 1 छात्र को चुना गया है। जिन्हें स्कूटी योजना का लाभ दिया जाएगा। जिले में शासकीय स्कूल में अध्ययन करने वाले 69 छात्र व 72 छात्रा इसके लिए पात्र पाए गए हैं। जिनसे जरूरी दस्तावेज लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।