scriptDriving license of students will be made through schools, government w | स्कूलों के माध्यम से छात्रों के बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार 141 छात्रों को देगी स्कूटी | Patrika News

स्कूलों के माध्यम से छात्रों के बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार 141 छात्रों को देगी स्कूटी

locationशाहडोलPublished: Aug 07, 2023 12:17:26 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

छात्रों को यातायात विभाग देगा प्रशिक्षण

स्कूलों के माध्यम से छात्रों के बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार 141 छात्रों को देगी स्कूटी
स्कूलों के माध्यम से छात्रों के बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार 141 छात्रों को देगी स्कूटी

शहडोल. हायर सेकेंडरी की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करने वाले छात्रों को सरकार की तरफ स्कूटी का वितरण किया जाएगा। इस वर्ष जिले के 141 छात्र-छात्राओंं का चयन स्कूटी के लिए किया गया है। 23 अगस्त को मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के खाते में राशि अंतरित करेंगे। विद्यार्थियों को स्कूटी देने से पहले शासन की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ही छात्र स्कूटी चला पाएंगे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूल से 1 छात्रा व 1 छात्र को चुना गया है। जिन्हें स्कूटी योजना का लाभ दिया जाएगा। जिले में शासकीय स्कूल में अध्ययन करने वाले 69 छात्र व 72 छात्रा इसके लिए पात्र पाए गए हैं। जिनसे जरूरी दस्तावेज लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.