5055 नग नशीली दवाइयां जब्त, एडीएम ने निरस्त किया लाइसेंस
शाहडोल
Published: January 25, 2022 12:47:42 pm
शहडोल. शहर में मेडिकल कॉलेज में आड़ में बड़े स्तर पर नशीली दवाइयों का कारोबार चल रहा था। महिला द्वारा मेडिकल स्टोर और घर से दवाइयों की बिक्री कराई जा रही थी। रविवार को रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त की हैं। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की पारस मेडिकल स्टोर में काम करने वाली प्रियंका जैन घर के किचन में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां रखकर युवाओंं को बिक्री करती है। मुखबिर सूचना पर थाना कोतवाली द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त रूप से एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए महिला के मकान में दबिश दी गई। आरोपी प्रियंका जैन निवासी जैन मंदिर घर की तलाशी ली गई। किचन रूम में रखी आलमारी में 8 डिब्बों में प्रतिबंधित टेबलेट 4215 नग और दूसरी नशीली दवाइयां 840 नग कुल 5055 नग बरामद की गई। जिले में नशीले पदार्थ गांजा,चरस,अफीम, कोकीन, कोडीन व नशीली कफ सिरप, इंजेक्शन, टेबलेट का क्रय विक्रय करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट व ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
दूसरे के लाइसेंस पर चल रही थी मेडिकल, होगी कार्रवाई
पारस मेडिकल स्टोर का लायसेंस रमा शुक्ला के नाम पर है, जिसकी आपसी सहमति से आरोपिया मेडिकल स्टोर संचालन कर रही थी। रमा शुक्ला के भी विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
एडीजी ने टीम को किया पुरस्कृत
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल, जोन शहडोल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधिक्षक सोनाली गुप्ता को प्रशंसा पत्र एवं निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल थाना प्रभारी कोतवाली व उनकी टीम को 30 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है।
एडीएम ने फाइल मंगाई, निरस्त किया लाइसेंस
संयुक्त कार्रवाई में प्रशासन की भी भूमिका रही है। कार्रवाई के बाद पहली बार तत्काल लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा पारस मेडिकल स्टोर से जुड़ी फाइल मंगाई और दस्तावेज खंगालते हुए तत्काल लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की।
एक साल में 94 केस, फिर भी नहीं खौफ
जिला अंतर्गत थानों में 94 प्रकरणों में 2200 किलोग्राम गांजा, 3301 शीशी कफ सिरप, 539 नग नशीले इंजेक्शन एवं 11441 नग नशीले टेबलेट जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें