scriptकिराना दुकान से नशे का कारोबार, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस से झड़प | drug trade from grocery store | Patrika News
शाहडोल

किराना दुकान से नशे का कारोबार, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस से झड़प

भाजपा पदाधिकारी और परिजनो पर आरोप, पुलिस ने जब्त की 50 नग नशीली सिरप

शाहडोलAug 03, 2021 / 10:21 pm

amaresh singh

Black business of drugs : परत दर परत सामने आ रहा है दवाओं के काले कारोबार का सच

Black business of drugs : परत दर परत सामने आ रहा है दवाओं के काले कारोबार का सच

शहडोल. किरान दुकान की आड़ में नशे के कारोबार की सूचना पर मौके में दबिश देने पहुंची पुलिस के साथ भाजपा पदाधिकारी और परिजनो द्वारा झड़प किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस व भाजपा पदाधिकारी के साथ झड़क का वीडिय़ो भी वायरल हुआ है। मामला जयसिंहनगर थानान्तर्गत ग्राम पंचायत कतिरा के ग्राम खुशरवाह का है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि खुशरवाह में शहडोल रीवा मार्ग पर स्थित सदाबहार किराना स्टोर से नशीली सिरप की बिक्री की जा रही है। सूचना पर विशेष टीम और जयसिंहनगर पुलिस संयुक्त रूप से संबंधित दुकान में दबिश देने पहुंची। जहां विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई। बताया जा रहा है कि मौके में मौजूद भाजपा पदाधिकारी व उनके परिजनो ने कार्रवाई करने पहुंची पुलिस ने विवाद शुरु कर दिया देखते-देखते झूमा-झपटी की स्थिति निर्मित हो गई। जिसका वीडियों भी वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले में कोई सख्म कदम नहीं उठाया है। मौके से पुलिस ने 50 नग नशीली सिरप जब्त करते हुए आरोपी प्रभांशु गुप्ता निवासी खुशरवाह जयसिंहनगर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी किराना एवं जनरल स्टोर की आड़ में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित दवाएं बेंच रहा था।


ऑनलाइन वॉलेट से लेन-देन
आरोपी के मोबाइल फोन की छानबीन के दौरान पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ऑनलाइन वॉलेट के माध्यम से पैसों का लेनदेन करता रहा है। सोशल मीडिया आदि साईट्स के माध्यम से इन व्यवसायों की आड़ में अवैध नशीली सीरप का कारोबार कर रहा था। कार्रवाई में थाना जयसिंहनगर के निरीक्षक नरबद सिंह धुर्वे, थाना स्टाफ, सहायक उपनिरीक्षक अमित दीक्षित, आरक्षक अभिषेक दीक्षित, अजित सिंह चौहान, विकास मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, आकाश सिंह की भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो