scriptविवि प्रबंधन को हैण्डओवर हुआ नव निर्मित भवन, ब्लास्टिंग बनी मुसीबत | Newly constructed building, blasting became trouble management | Patrika News

विवि प्रबंधन को हैण्डओवर हुआ नव निर्मित भवन, ब्लास्टिंग बनी मुसीबत

locationशाहडोलPublished: Oct 16, 2019 12:22:39 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

ब्लास्टिंग से नव निर्मित भवन को नुकसान पहुंचने की आशंका

इस वजह से डरा हुआ है विवि प्रबंधन, कलेक्टर को लिखा पत्र

इस वजह से डरा हुआ है विवि प्रबंधन, कलेक्टर को लिखा पत्र

शहडोल. पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय का नवलपुर में बनकर तैयार नवीन भवन के मुख्य द्वार की दीवारों में दरारे पडऩी शुरु हो गई है। जिसका कारण सीबीएम द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग को बताया जा रहा है। जिसे लेकर कुलसचिव पं. शंभूनाथ शुक्ल विवि द्वारा प्रशासन को पत्र लिखा गया है। जिसमें ब्लास्टिंग से भवन को क्षति पहुंचने की आशंका जाहिर करते हुए अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि विश्व विद्यालय पहुंच मार्ग में सीबीएम द्वारा गहरी नाली खोद दी गई है। जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। नाली खोद देने की वजह से आवागवन में परेशानी हो रहा है। पं. शंभूनाथ शुक्ल विवि का नव निर्मित भवन मंगलवार को विवि प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया। अब यहां कक्षा संचालन की समुचित व्यवस्था कर कक्षाएं शिफ्ट करने की जिम्मेदारी विवि प्रबध्ंान की है। इस अवसर पर प्रो. मुकेश तिवारी कुलपति पं. शंभूनाथ शुक्ल विवि, डा. विनय सिंह कुलसचिव, प्रो. करुणेश झा, प्रो. संतोष मिश्रा, प्रो. प्रवीण शर्मा, प्रो. तारामणि श्रीवास्तव, प्रो. के कुमार, डा. आदर्श तिवारी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. नीलमणि दुबे, प्रो. संगीता मसि, प्रो. महेन्द्र भटनागर, प्रो. मनीषा तिवारी, डा. आर पी झारिया, वित्त नियंत्रक सोनवानी एवं अन्य प्राध्यापक रहे।
यह लिखा पत्र में
पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा कलेक्टर के नाम लिखे गए पत्र में बताया गया है कि रिलायंस द्वारा विवि भवन से महज २५ मीटर दूरी पर हैवी ब्लास्टिंग किए जाने की तैयारी की जा रही है। जिससे विवि के नव निर्मित भवन को क्षति पहुंच सकती है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो