शाहडोल

दुर्ग-जयपुर ट्रेन का अजमेर तक हुआ विस्तार

किसान कांग्रेस ने किया स्वागत

शाहडोलFeb 20, 2019 / 09:46 pm

brijesh sirmour

train schedule

शहडोल. रेलवे के अनुसार दुर्ग-जयपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन क्रमांक 18213 एवं 18214 का विस्तार अजमेर शरीफ तक किया गया है और यह टे्रन 19 फरवरी को शहडोल के रेलवे स्टेशन पहुंची तो इंजन चालक का किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुष्प माला से स्वागत किया और मिठाई बांटी। तदाशय की जानकारी देते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव जहीर बक्स ने बताया कि उक्त अवसर पर मोहम्मद सज्जाद खान, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव साबरा बेगम, अनवर खान, सरीफुन निशा और जावेद खान सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
आज नहीं आएंगी यह ट्रेनें
शहडोल. गुरूवार को जो ट्रेनें शहडोल नहीं आएगी, उसमें बीकानेर-बिलासपुर अन्त्योदय एक्सपे्रस, शहडोल-अंबिकापुर मेमू, अंबिकापुर-शहडोल मेमू, भोपाल-बिलासपुर कम पेसेन्जर, बिलासपुर-भोपाल पैसेन्जर कम एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा एक्सपे्रस और रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल है। गुरूवार को जो ट्रेनें देरी से आएगी, उसमें दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से आएगी।

देरी से आई चार टे्रनें, यात्री हुए परेशान
शहडोल. बुधवार को चार ट्रेनें काफी देरी से आई। देरी से आने वाली टे्रनों मेें छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर पांच घंटे देरी से सुबह 4.30 बजे आई। दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 3.10 बजे के स्थान पर एक घंटे विलम्ब से सुबह 4.15 बजे आई। सवा नौ बजे आने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस पांच घंटा देरी से दोपहर 2.15 बजे आई। अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 10.15 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे की देरी से दोपहर डेढ़ बजे आई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.