scriptशिक्षा सत्र 2021-22- पं. एसएन शुक्ल यूनिवर्सिटी में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, कराना होगा पंजीयन | Education session 2021-22- Admission process will start in Pt. SN Shuk | Patrika News

शिक्षा सत्र 2021-22- पं. एसएन शुक्ल यूनिवर्सिटी में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, कराना होगा पंजीयन

locationशाहडोलPublished: Aug 01, 2021 12:17:20 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारी पूरी

शिक्षा सत्र 2021-22- पं. एसएन शुक्ल यूनिवर्सिटी में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, कराना होगा पंजीयन

शिक्षा सत्र 2021-22- पं. एसएन शुक्ल यूनिवर्सिटी में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, कराना होगा पंजीयन

शहडोल. पं शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया अगस्त के प्रथम माह से प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत बीए., बीएससी., बीकॉम, बीपीईएस पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय में पूरी तैयारियां कर ली गई है एवं संबंधी कक्षाओं के प्रवेश प्रभारियों के नियुक्ति पत्र को जारी किए जा चुके हैं।उक्त जानकारी कुल सचिव डॉ विनय कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए विद्यार्थी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना पंजीयन करवाना होगा पंजीयन के साथ पंजीयन फार्म में उल्लेखित दस्तावेजों की मूल प्रति को भी अपलोड किया जाना होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा। इस वर्ष के प्रवेश नियमों में प्रवेश हेतु अधिकतम आयु सीमा हटा दी गई है अर्थात किसी भी विद्यार्थी के लिए अब आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए इंटरनेट से डाउनलोड की गई स्वप्रमाणित अंकसूची मान्य होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों का स्वयं के नाम का जाति प्रमाण पत्र ना होने की स्थिति में आवेदक के पिता के नाम पर जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र को प्रवेश में पंजीयन के लिए मांग किया गया है। अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विवि प्रबंधन के अनुसार, रोजगार से जोडऩे वाले भी कई पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे है। जिसमें भी प्रवेश
दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो