scriptआठ खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जिला का मान | Eight players raised the value of district at national and internation | Patrika News
शाहडोल

आठ खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जिला का मान

गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथियों द्वारा किया जाएगा सम्मानित

शाहडोलJan 24, 2020 / 09:24 pm

brijesh sirmour

sports.jpg

शहडोल. स्कूल शिक्षा विभाग व आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले के आठ खिलाडिय़ों ने शहडोल जिले का मान बढ़ाया है। जिन्हे आगागी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध मेें जिला खेलकूद निरीक्षक इंद्रपाल चौधरी ने बताया है कि जिले के खिलाडिय़ों ने टेबिल टेनिस, बास्केट बाल, क्रिकेट, फुटबाल और एथलेटिक्स मेें राष्ट्रीय स्तर पर और कराते में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान बढ़ाया है। इन चयनित खिलाडिय़ों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरित किया जाएगा। उन्होने बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों में गुड शेफर्ड स्कूल के दो खिलाड़ी, महर्षि स्कूल के एक, शासकीय रघुराज क्रमांक दा उत्कृष्ठ विद्यालय के दो, शासकीय उमावि बाणसागर ब्यौहारी की एक, रघुराज विद्यालय क्रमांक एक का एक और शासकीय उमावि धुरवार का एक खिलाड़ी शामिल है।
यह खिलाड़ी होंगे सम्मानित
खिलाड़ी कक्षा खेल
गरिमा श्रीवास्तव 7वीं बास्केटबाल 14 वर्ष
अथर्वराज सिंह 7वीं बास्केटबाल 14 वर्ष
विवेक सिंह 12वीं फुटबाल 19 वर्ष
उमा केवट 10वीं फुटबाल 17 वर्ष
अनामिका सिंह 10वीं कराते 17 वर्ष
मोनिका सिंह 9वीं कराते 14 वर्ष
करन सिंह 10वीं कराते 17 वर्ष
अभय यादव 12वीं क्रिकेट 19 वर्ष

Home / Shahdol / आठ खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जिला का मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो