scriptब्यौहारी में ताल ठोंक रहे इस युवा नेता का ये है विजन | election:this yuoth leader demand ticket from byohari, know his vision | Patrika News

ब्यौहारी में ताल ठोंक रहे इस युवा नेता का ये है विजन

locationशाहडोलPublished: Oct 23, 2018 08:07:07 pm

Submitted by:

shivmangal singh

गोंगपा से टिकट मांग रहे हैं जिला पंचायत सदस्य तेजप्रताप सिंह

shahdol

ब्यौहारी में ताल ठोंक रहे इस युवा नेता का ये है विजन

शहडोल। ब्यौहारी विधानसभा में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे तेज प्रताप उइके का विधानसभा में जल, जमीन, शिक्षा और स्वास्थ्य मुख्य विजन है। ब्यौहारी विधानसभा में लंबे समय से अंदरूनी गांवों में ग्रामीण जल और जंगल और जमीन के लिए संघर्षरत हैं। वनवासी क्षेत्रों में लोग भूमि के मालिक नहीं है। सरकार तो कह देती है लेकिन वन विभाग अपना फेसिंग कर लेता है। लंबे समय से काबिज किसान दफ्तरों के चक्कर लगाता है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। तेज प्रताप के अनुसार, बाणसागर से विस्थापितों को कृषि योग्य भूमि उपलब्ध कराना विजन है। इसके अलावा गांवों के अंदरूनी इलाकों में सड़क और बिजली पानी की समस्या है। इस पर पूरा फोकस रहेगा। गांव गांव बिजली और पानी पहुंचाना प्लानिंग में शामिल रहेगा। पहाडिय़ों में स्थित गांवों में पेयजल बड़ा संकट है। लोगों को पेयजल के लिए कई मीलों का सफर पूरा करना पड़ता है। यहां पर अलग अलग योजनाओं के माध्यम से गांव तक बिजली और पानी पहुंचाना है। गांवों में अस्पताल तो संचालित हो गए हैं लेकिन इन अस्पतालों में कोई भी विशेषज्ञ और स्थाई डॉक्टर नही है। इसकी वजह से लोगों को इलाज के लिए शहडोल या फिर रीवा जाना पड़ता है। राजस्व और फारेस्ट के बीच लंबे समय से किसान और ग्रामीण चक्कर लगा रहे हैं। न तो कृषि है और न ही रोजगार। इसके चलते पिछले कई दशकों से कई कई महीनों के लिए लोग घर छोड़कर पलायन कर देते है। क्षेत्र में रोजगार के संसाधनों पर फोकस किया जाएगा। युवाओं व मजदूरों को रोजगार मुहैया कराना उनका पहला उद्देश्य होगा। इसके अलावा किसानों को उनकी फसल का दाम दिलाना और आदिवासी समुदाय की मांगों को हाईकमान तक पहुंचाकर उन पर असर कराने के लिए पुरजोर प्रयास किया जाएगा। आज भी कई वर्ग पेंशन से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं को मोहताज है। ब्योहारी विधानसभा में कई दशक बीतने के बाद भी हालात नहीं बदले हैं। पूरा प्रयास रहेगा कि यहां के लोगेां को हर योजनाओं का लाभ मिले और अपने हक के लिए दर दर भटकना न पड़े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो