जिले में आज से 3 मई तक रहेगी बिजली बाधित
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह रहेगा बंद

शहडोल. 24 अप्रैल से 3 मई तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा, इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कार्यपालन यंत्री दक्षिण पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड शहडोल ने बताया कि सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक 24 अपै्रल को करकी, अमलाई एवं कदौडी, 25 अपै्रल को अमझोर, 26 अपै्रल को सीधी, रामपुर, भठिया, 27 अपै्रल को बनसुकुली, केसौरी, कदौडी, 28 अपै्रल को ब्यौहारी, हथगला, खम्हीडोल, 29 अपै्रल को झींकबिजुरी, बम्हनी, खन्नौधी, 30 अपै्रल को कुम्हारी एवं 1 मई को टेंघा तथा जैतपुर के फीडरों से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह अवरूद्व रहेगा।
इसी प्रकार तरह सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 24 अपै्रल को सोहागपुर, हरदी, अमिलिहा, बोडरी, करूआ, 25 अपै्रल को हरदी, गोरतरा, सेमरा, 26 अपै्रल को रेल्वे स्टेशन, हरदी, शाहपुर, सिंहपुर एवं मोहतरा, 27 अपै्रल को शहडोल टाउन, धनपुरी, 28 सेे 3 मई को धनपुरी, फीडर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।जिले में आज से 3 मई तक रहेगी बिजली बाधितजिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह रहेगा बंद
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज