जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत कोटिगढ़ के नदना गांव पहुंचा हाथियों का झुंड
वन अमले ने अन्य ग्रामीणों को निकाला बाहर, मसियारी की ओर बढ़ा हाथियों का दल
संभाग में जंगली हाथियों के दो झुण्ड का मूवमेंट
शाहडोल
Updated: May 21, 2022 12:23:42 pm
शहडोल. जंगली हाथियों ने बीती रात जयसिंहनगर वन परिखेत्र के ग्राम नदना के जंगल में जमकर उत्पात मचाया। जंगल के बीच बने मकान में तोडफ़ोड़ कर आंगन में सो रही महिला पर हमला कर दिया। हाथियों के हमले में महिला की मौत हो गई वहीं उसका पति घायल हो गया। इसके बाद बगल में बने कच्चे की दीवार को तोड़ते हुए आगे निकल गए। हाथियों की निगरानी में लगे वन अमले ने टूटे हुए मकान के कोने में छिपे लोगों को बाहर निकाला साथ ही अन्य घरों में जो लोग थे उन्हें भी सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। वन अमले के साथ ही राजस्व व पुलिस विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर रही है। जानकारी के अनुसार जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटिगढ़ के नंदना में कुछ परिवारों ने जंगल के बीच घर बना लिया है। बीती रात हाथियों का झुंड नदना पहुंच गया। जहां घर के आंगन में सो रही द्रोपती सिंह पति रामकरण सिंह पर हमला कर दिया। हाथियों के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे वन विभाग की टीम स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान हाथियों ने उसके पति रामकरण पर भी हमला किया लेकिन वह किसी प्रकार बचकर निकल गया। हाथियों ने रामकरण के निर्माणाधीन भवन के पिलर में भी तोड़-फोड़ की।
अचानक बदला रूट
ब्योहारी के गोदावज रेंज से पोंड़ी, अहरिवार होते हुए जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने वाले हाथियों पर वनए राजस्व व पुलिस अमला लगातार निगरानी कर रहा था। इस बीच देर रात हाथियों ने अचानक रूट बदल दिया और वह नदना की ओर मुड़ गए। जिसके बाद उक्त घटना घटित हो गई।
ग्रामीणों को कर रहे सुरक्षित, करा रहे मुनादी
जयसिंहनगर तहसीलदार अमित मिश्रा ने बताया कि राजस्व विभाग के साथ ही वनए पुलिस व अन्य विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में लगी हुई है। हाथियों का झुंड मसियारी के जंगल पहुंचा हुआ है। जहां आस-पास मुनादी कराई गई है साथ ही जंगल में जो घर बने हैं उन्हें खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।
तोड़ दी दीवार, अटारी में छिपकर बचाई जान
जंगली हाथियों का यह उत्पात यहीं पर नहीं थमा आगे जाकर उन्होने एक मकान को और निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि घर के कमरे में महुआ रखा था जिसे खाने दीवार तोड़ दी। हाथियों के हमले से डरे घर के सदस्य अटारी में छिप गए। जिससे उनकी जान बच गई। मौके पर पहुंचे वन अमले ने किसी प्रकार घर के सदस्यों को बाहर निकलाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिध
घटना की सूचना मिलते ही ब्योहारी विधायक शरद कोल, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के साथ ही अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के घर जाकर संकटापन मद से 10 हजार रुपए की राशि उपलब्धं कराई तथा दुर्घटना योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडि़त परिवार के परिजनों को ढांढस बंधाया।
इनका कहना है
जंगली हाथियों के हमले में महिला की मृत्यु हो गई है। वहां मकान को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। अलग-अलग विभागों की टीम निगरानी कर रही है। जंगल में बने घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। मुनादी करनो के साथ ही जंगल की ओर न जाने समझाइश दे रहे हैं।
एल एन उइके, सीसीएफ, शहडोल।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें