बिजली बचाने की दिशा में करना होगा काम
शाहडोल
Published: July 28, 2022 10:00:21 pm
शहडोल. वर्तमान समय में हर क्षेत्र में बिजली की आवश्कता बढ़ रही है। नए-नए तकनीकी उपकरण बिना बिजली के नहीं चल सकते है। इसके साथ ही जनसंख्या वृद्धि एवं उनकी बढ़ती विद्युत आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत उत्पादन पर विशेेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही बिजली बचाने की दिशा में भी कार्य करना होगा। यह बातें विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य बिजली महोत्सव कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में बिजली की किल्लत सिंचाई रकवे की कमी व आवागमन की साधनों की कमी की पूर्ति वर्तमान प्रदेश शासन एवं केन्द्र सरकार बडी सक्रियता से कर रही है। इसके साथ ही अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में भी अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। भारत को विश्व गुरू बनाने बिजली के उत्पादन जोर देना होगा।
वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादन पर दें जोर
विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने कहा कि थर्मल पॉवरों से उत्पादित विद्युत पर्यावरण प्रदूषण बढ़ाता है। इसलिए अन्य विद्युत उत्पादक संसाधन जैसे गोबर गैस, सौर ऊर्जा, जल बिजली, पवन बिजली आदि को बढ़ावा देना होगा। वैकल्पिक ऊर्जा के उत्पादन पर विशेष रूप से जोर दें जिससे बिजली की आपूर्ति एवं वितरण किया जा सकें। अभियंता देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि देश में थर्मल पॉवरों से जहां महगी बिजली पैदा होती है वहीं प्रदूषण में भी वृद्धि होती है इससे बचने सोलर एनर्जी बायोमॉस, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा आदि बिजली उत्पादन के प्रयोगों पर बढावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम के सौभाग्य योजना से संबंधित एक लद्यु फिल्म का प्रसारण भी किया गया। जिसमें बताया गया कि देश में हर घर बिजली पहुंचाने के लिए लगभग 56 बिजली उत्पादक कम्पनियां सतत प्रयास कर रही है। इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान का भी प्रचार किया गया एवं घर घर तिरंगा लगाने लोंगो से कहा गया। कायक्रम में ग्राम साखी निवासी शुभम पटेल, ग्राम जुगवारी निवासी अनिल यादव, ग्राम कुदरा निवासी सामाबानू, ग्राम मालचुआ निवासी जीतेन्द्र गुप्ता ने सौभाग्य योजना के तहत पहुंचाई गई विद्युत व्यवस्था की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विवेक पाण्डेय एवं अभार प्रदर्शन प्रबंधक एनटीपीसी सचिन जगवानी ने किया।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें