शाहडोल

झाडिय़ों में सुनाई दिया नवजात का रूदन

रेल पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज

शाहडोलSep 22, 2018 / 08:09 pm

shivmangal singh

Euphorbia nerves

शहडोल. रेलवे स्टेशन के पुराने लोको शेड के पास झाडिय़ों में शुक्रवार को एक थैले रखा नवजात बच्चा मिला है। जिसे रेलवे पुलिस ने उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भरती कराया गया है। जहां एसएनसीयू वार्ड में उसका उपचार किया जा रहा है। इस संबंंध में रेल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने लोको शेड के पास शुक्रवार को सुबह जब कुछ महिलाएं पूजा के लिए फूल तोड़ रही थी, तभी उनको नीम के पेड़ के नीचे एक बच्चे के रूदन सुनाई दिया। पास जाकर देखा तो एक थैले में पड़ा नवजात बच्चा रो रहा था। महिलाओं ने इसकी सूचना तत्काल रेल थाना में दी। जिस पर रेल पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे को अपने कब्जे में लिया और उसे उपचारार्थ जिला अस्पताल भेजा। बच्चे की उम्र चार-पांच दिन की ही बताई गई है। पुलिस के अनुसार थैला में अग्रसेन इंटरप्राइजेज, बरही लिखा हुआ था। रेल पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा ३१७ के तहत मामला भी दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है। रेलवे पुलिस ने उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भरती कराया गया है। जहां एसएनसीयू वार्ड में उसका उपचार किया जा रहा है।
अब कलेक्ट्रेट के बाहर ही खड़ी होगी चुनाव की भीड़, कलेक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था हुई दुरूस्त
शहडोल. इस वर्ष आगामी दिनों में कलेक्ट्रेट आने वाली चुनावी भीड़ को मुख्य गेट के सामने रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था पर इन दिनों ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और मुख्य दो गेटों पर लाकिंग सिस्टम के गेट लगा कर बैरियर भी लगा दिया गया और अंदर बैरियर प्वाइंट पर कुआं के पास की दीवार को उंचा कर उस पर प्लास्टर कर दिया गया है। इस प्रकार चुनावी प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में चुनाव संबंधित चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश मिल सकेगा।

Home / Shahdol / झाडिय़ों में सुनाई दिया नवजात का रूदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.