7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस लाइन में पांच दिन से पानी के लिए परेशान हो रहे 106 घरों के परिवार

ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने तोड़ा पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन,

less than 1 minute read
Google source verification

oplus_0


शहडोल. पुलिस लाइन में बीते पांच दिन से 106 घरों के परिवार पानी के लिए परेशान हो रहे हंै। ब‘चों से लेकर बुजुर्ग तक सुबह से शाम तक पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। दराज से अपने वाहन से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। वहीं कुछ परिवार आपस में पैसे एकत्रित कर नगरपालिका से पानी का टैंकर मंगाकर पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। पुलिस लाइन के पुराने आवास कॉलोनी में कुआं बना हुआ है, लेकिन इसका पानी पीने योग्य नहीं है। वर्षों से कुएं की सफाई नहीं होने से दुर्गन्ध आती है, जिसे पुलिस परिवार के सदस्य निस्तार के उपयोग में लेने मजबूर हैं। पुलिस लाइन में 106 आवास बने हुए हैं, सभी में पुलिस का परिवार निवास कर रहा है। पेयजल आपूर्ति के लिए यहां ठोस प्रबंध न होने से गर्मी में समस्या और बढ़ जाती है। इसके अलावा यहां कई और मूूलभूत सुविधाओं को आभाव है।
48 क्वाटर से पाइप जोडकऱ लाते हैं पानी
मंगलवार को पुलिस लाइन में पानी की समस्या को लेकर लोग काफी परेशान थे। लोग अपने-अपने घरों से पाइप इकठ्ठा कर 48 क्वाटर से पानी की स्पलाई चालू कराई लेकिन यहां भी आवास निर्माण का कार्य होने के कारण पर्याप्त पानी नहीं मिल सका। पत्रिका टीम को पुलिस परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब से नए आवास निर्माण का कार्य शुरू हुआ है तब से जगह-जगह पानी की पाइप लाइन खुदाई के दौरान टूट गई है, जिसके सुधार के लिए न तो विभाग ध्यान दे रहा और न ही आवास निर्माण कराने वाली कंपनी बनवा रही है।