scriptभ्रष्टाचार को लेकर किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास | Farmer attempted suicide due to corruption | Patrika News

भ्रष्टाचार को लेकर किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास

locationशाहडोलPublished: Sep 18, 2019 10:13:03 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

दवा की कई गोलिया खाकर हुए बेहोश, पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भरती

Farmer attempted suicide due to corruption

Farmer attempted suicide due to corruption

शहडोल. कलेक्ट्रेट परिसर के जनसुनवाई कक्ष में बुधवार को किसान परिवार कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष अरुण तिवारी ने ग्राम देवगवां में हुए भ्रष्टाचार को लेकर अज्ञात दवा की एक साथ कई गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। जिसे बेहोशी हालत मेंं पुलिस नगर निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी ने अपने स्टाफ के सहयोग से जिला चिकित्सालय में भरती कराया। बताया गया है कि वह पिछले कुछ दिन से लगातार प्रशासन से ग्राम पंचायत देवगवां की भ्रष्टाचार की कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही जन सुनवाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग भी की थी, लेकिन जांच से संतुष्ट न होने पर एक बार फिर से उन्होने प्रशासन को जानकारी देकर मंगलवार को धरने पर बैठे थे और आत्महत्या की चेतावनी भी दी थी। बताया गया है कि उक्त घटना क्रम के दौरान कलेक्ट्रेट में कोई भी कार्यपालिक अधिकारी मौजूद नही था।
वर्षों पुरानी इन मांगों पर नहीं हो रही थी कार्रवाई
-ग्राम पंचायत देवगवां में भ्रष्टाचार की जांच।
-राजस्व विभाग की मनमानियों पर रोक।
-वन विभाग के तानाशाही रवैये से थे परेशान।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो