scriptFather arrested for repeatedly raping 23-year-old daughter | 'पापी' पापा ने 23 साल की बेटी को बार-बार बनाया हवस का शिकार | Patrika News

'पापी' पापा ने 23 साल की बेटी को बार-बार बनाया हवस का शिकार

locationशाहडोलPublished: Mar 17, 2023 04:17:36 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

डर के कारण पिता के जुल्म सहती रही बेटी..हिम्मत जुटाकर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

shahdol.png

शहडोल. मध्य प्रदेश में एक बार फिर रिश्तों को तार-तार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला शहडोल का है जहां अपनी ही सगी बेटी से बार-बार ज्यादती करने वाले हैवान पिता को गिरफ्तार किया गया है। 23 साल की बेटी ने पिता की हैवानियत से परेशान होकर उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.