scriptजंगल में लगी भीषण आग तो रिहायशी इलाकों में घुस आया हाथियों का झुंड, फिर मचाया ऐसा उत्पात… | fierce fire broke out in forest elephants entered residential areas | Patrika News

जंगल में लगी भीषण आग तो रिहायशी इलाकों में घुस आया हाथियों का झुंड, फिर मचाया ऐसा उत्पात…

locationशाहडोलPublished: Apr 19, 2022 10:18:50 am

Submitted by:

Faiz

-जंगल में लगी आग रिहायशी इलाकों में घुस रहा हाथियों का झुंड-फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हाथी-करकटी बंगवार मार्ग पर सड़क किनारे लगी आग-दमकल विभाग सड़क किनारे लगी आग बुझाने में लगा

News

जंगल में लगी भीषण आग तो रिहायशी इलाकों में घुस आया हाथियों का झुंड, फिर मचाया ऐसा उत्पात…

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित करकटी व अरझूली के जंगल में बीते दो हफ्ते से तीन हाथियों का झुंड जमा हुआ है। करकटी के जंगल और आसपास के खेतों से पर्याप्त भोजन पानी मिलने केे कारण वो आगे नहीं बढ़ रहे है। सोमवार की शाम एक बार फिर जंगली हाथियों ने किसानों के खेत में केले की खड़ी तैयार फसल को चौपट कर दिया। बताया जा रहा है कि, हाथियों की सक्रीयता रिहायशी इलाके में बढ़ने का कारण करकटी बंगवार मार्ग से सटे जंगलों में आग लगने के कारण बढ़ी है। हालांकि, दमकल दल आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।


किसानों की फसलें और घर बर्बाद

वहीं, रहवासी इलाकों की तरफ भी जंगली हाथियों की सक्रीयता भी बढ़ गई है। की ओर रुख किया है। दिन में हाथियों ने करकटी बंगवार जंगल के पास राम प्रसाद कचेर के घर को क्षतिग्रस्त किया है। बताया गया है कि, ग्रामीण के बाड़ी में सब्जी और केला लगा हुआ था, जिसे खाने के लिए वहां पहुंच गए और घर को भी नुकसान पहुंचाया। देर शाम तक तीन हाथियों का झुंड धनपुरी की ओर जाने का मूवमेेट मिला है। वन विभाग के द्वारा अपने कर्मचारी तैनात किए हुए हैं, जो पल-पल का अपडेट अपने वरिष्ट अधिकारियों को दे रहे है। बीते दो हफ्तों से अरझूली और करकटी में हथियों ने अपना डेरा जमा रखा है। वहीं, दूसरा 9 हाथियों का दल जयङ्क्षसहनगर के वनचाचर के पास जगंल में मूवमेंट है।

 

यह भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ के लिए आज शुरु हो रही है तीर्थ दर्शन यात्रा, CM 974 यात्रियों को करेंगे स्पेशल ट्रेन से रवाना


आग लगने से भटके जंगली हाथी

करकटी बंगवार मार्ग पर सड़क किनारे आग लगी हुई है। इसी क्षेत्र में जंगली हाथियों का भी मूवमेंट है। आग की वजह से जंगली हाथी इधर-उधर भाग रहे हैं। रहवासी इलाकों की ओर मूवमेंट बढ़ रहा है। हालांकि दमकल विभाग सड़क किनारे लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहा है।

 

बागेश्वर धाम के पुजारी पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बिगड़े बोल, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8a4s84
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो