scriptसड़को दुरुस्त न कराने पर होगी एफआइआर, निर्माण कार्य पर तेजी लाने के फरमान जारी | FIR will be made for not repairing the roads, orders issued to expedit | Patrika News

सड़को दुरुस्त न कराने पर होगी एफआइआर, निर्माण कार्य पर तेजी लाने के फरमान जारी

locationशाहडोलPublished: May 24, 2022 10:35:03 pm

Submitted by:

shubham singh

ब्लैक स्पॉटों पर भी कराना होगा सुधार कार्य

सड़को दुरुस्त न कराने पर होगी एफआइआर, निर्माण कार्य पर तेजी लाने के फरमान जारी

सड़को दुरुस्त न कराने पर होगी एफआइआर, निर्माण कार्य पर तेजी लाने के फरमान जारी

शहडोल. शहडोल से उमरिया मार्ग का निर्माण लंबे समय से चल रहा है, मार्ग में गड्ढे होने के कारण यात्रियों को निरंतर परेशानियां हो रही है। निर्माण एजेंसी को एक सप्ताह की समयावधि में पुन: कार्य प्रारंभ कर सड़क के निर्माण में तेजी लाने के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारी ताकिद करें। एक सप्ताह की समयावधि में सड़क के निर्माण में गति नहीं आने पर निर्माण एजेंसी के विरूद्व पुलिस में एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। ये निर्देश कमिश्नर राजीव शर्मा ने सड़कों के निर्माण, सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉटों में सुधार के कार्यों की संभाग स्तरीय बैठक में दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग आरएस भील, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी संतुवाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थि रहे। बैठक में एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक ने बताया कि शहडोल एवं उमरिया के मार्ग के लिए उच्च अधिकारियों से निरंतर चर्चा की जा रही है तथा मार्ग के निर्माण में गति आए इसके प्रयास किए जा रहे है। बैठक में कमिश्नर ने संभाग की सड़कों में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के सुधार कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग में चिन्हित सभी 20 ब्लैक स्पॉटों को तकनीकी रूप से ठीक करने के प्रयास किए जाए। ब्लैक स्पॉटों के सुधार कार्य को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग आरएस भील ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 ब्लैक स्पॉटों को ठीक कर लिया गया है। वही एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने तीन ब्लैक स्पॉटों को ठीक किया है। बाकि ब्लैक स्पॉटों को सुधारने की कार्यवाही की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो