scriptFire broke out at the battery shop under the hotel, shopkeepers panick | होटल के नीचे बैटरी दुकान पर लगी आग, बैटरी फूटने से दहशत में आए आसपास के दुकानदार | Patrika News

होटल के नीचे बैटरी दुकान पर लगी आग, बैटरी फूटने से दहशत में आए आसपास के दुकानदार

locationशाहडोलPublished: Oct 27, 2022 12:00:45 pm

Submitted by:

shubham singh

समय पर नहीं पहुंचती दमकल तो हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

होटल के नीचे बैटरी दुकान पर लगी आग, बैटरी फूटने से दहशत में आए आसपास के दुकानदार
होटल के नीचे बैटरी दुकान पर लगी आग, बैटरी फूटने से दहशत में आए आसपास के दुकानदार

शहडोल. नगर के इंदिरा चौक स्थित एक बैटरी की दुकान में बुधवार को आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे अचानक दुकान से आग की लपटें निकलने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगोंं ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। दमकल की चार गाडिय़ों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि लवली आहूजा की बैटरी व टूल्स की दुकान पारुल होटल के बगल में संचालित है। पुलिस ने आशंका जताई है कि त्योहार में लोड बढऩे के कारण शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग की घटना से दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
बड़ा हादसा होने से टला
बैटरी की दुकान के बगल से होटल व किराने की दुकान के साथ ही टेंट हाउस का गोदाम संचालित है। दुकान में आग की लपटें व बैटरी के फूटने से आसपास के लोग दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी गाड़ी के साथ एक छोटी गाड़ी व 10 से अधिक कर्मचारियों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया। जहां दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद दमकल की टीम व पुलिस की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। जिसके कारण आसपास की दुकानें व होटल को नुकसान नहीं पहुंचा। आग लगने की खबर से घटना स्थल पर बड़ी संख्या मे लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली।
इनका कहना
बैटरी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच कराई जा रही है। आग की घटना से आसपास के लोगों को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।
संजय जायसवाल, टीआई कोतवाली

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.