script

एम्बुलेंस के पहिए में भड़की आग, कूद कर भागा कोरोना मरीज, मची अफरा-तफरी

locationशाहडोलPublished: May 10, 2021 11:44:42 am

Submitted by:

amaresh singh

चौराहे में मौजूद पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पाया काबू

Fire broke out in ambulance wheel, Corona patient jumped and ran

एम्बुलेंस के पहिए में भड़की आग, कूद कर भागा कोरोना मरीज, मची अफरा-तफरी

शहडोल. नगर के गांधी चौक में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गई जब कोरोना मरीज को लेकर जा रही एक निजी एम्बुलेंस के पहिए में चलते-चलते आग लग गई। गांधी चौक में तैनात पुलिस कर्मियों ने देखा तो आनन-फानन में वाहन को रुकवाया। वाहन में आग लगने की जानकारी लगते ही उसमें लेटा कोविड मरीज कूदकर दूर जा खड़ा हुआ था। जिसके बाहर निकलने के साथ ही वहां मौजूद लोग भी कुछ देर के लिए भयभीत हो गई। पुलिस कर्मियों द्वारा आनन-फानन में मरीज के अटेंडर को भी एम्बुलेंस से बाहर निकाला गया। साथ ही कोविड मरीज को एक किनारे करते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिए गए। पुलिस टीम ने आनन-फानन में एम्बुलेंस में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत थी कि समय रहते चौराहे पर तैनात यातायात कर्मी की वाहन के पहिए पर नजर पड़ गई और उन्होने वाहन को रोककर आग पर काबू पा लिया। थोडी सी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान पुलिस कर्मी वर्षा बैगा, संतोष कोल, रवि केवट, जगन्नाथ सिंह और प्रतिभा शर्मा के साथ स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे। जिनकी मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो