शाहडोल

पहले वोट डलेगा फिर चूल्हा जलेगा

मैराथन में दौडक़र महिलाओं ने जताई लोकतंत्र पर आस्था

शाहडोलNov 20, 2018 / 08:36 pm

shivmangal singh

First vote will be cast, then the hearth will burn

शहडोल. विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतदाता जागरूकता के तहत रन फार डेमोके्रसी महिलाओं की मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को सुबह कलेक्ट्रेट प्रांगण से रेलवे स्टेशन तक किया गया। मैराथन दौड में सैकड़ों महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया और भारतीय लोकतंत्र पर आस्था जताई। पूरे नगर में मैराथन दौड़ को लेकर उत्साह का वातावरण बना रहा और सुबह साढ़े छह बजे से ही मैराथन दौड में भाग लेने के लिए महिलाएं एकत्रित होने लगी थी।
इसके बाद सुबह साढ़े सात बजे महिला मैराथन को कलेक्टर कार्यालय से झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। महिला मैराथन कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौक, डॉ. अम्बेडक चौक, गांधी चौक और पुराना गांधी चौराहा होते हुये रेलवे स्टेशन में समाप्त हुई। महिला मैराथन में महिला पुलिस बल, महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला अधिकारी, एनआरएलएम की बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, महिला प्रोफसर, महाविद्यालयीन छात्राएं, एनएसएस की छात्राएं एवं बड़ी संख्या में गृहणी भी मैराथन में शामिल होकर 28 नवम्बर को मतदान करने का संदेश दिया। मैराथन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव द्वारा जय स्तंभ चौक में गणमान्य नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। वहीं मैराथन के समाप्ति स्थल रेलवे स्टेशन में भी नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मैराथन के प्रतिभागियों द्वारा सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, नारी शक्ति का मान करें, सभी महिलायें मतदान करें, पहले वोट डलेगा, फिर चूल्हा जलेगा, पहले मतदान फिर जलपान एवं चला चली मतदान करी के गगनभेदी नारे लगाये गये। समापन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि 28 नवम्बर को मतदान है, इस दिवस को सभी मतदाता याद रखें तथा मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होनें कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगीं, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिये भी समुचित व्यवस्थायें की जायेगीं। उन्होनें कहा कि मताधिकार भारतीय संविधान द्वारा दिया गया सबसे महत्वपूर्ण और मूल्यवान अधिकार है, इस अधिकार का उपयोग सभी मतदाताओं को करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप एस कृष्ण चैतन्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. उमेश नामदेव, डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, स्वीप आईकान दिव्यांग मधुश्री राय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Home / Shahdol / पहले वोट डलेगा फिर चूल्हा जलेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.