scriptट्रेनों में रहा कोहरे का पहरा | Fog guard in trains | Patrika News

ट्रेनों में रहा कोहरे का पहरा

locationशाहडोलPublished: Jan 21, 2020 08:54:15 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

देरी से आई छह ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

19_delhi-bound_trains_delayed_by_2-5_hrs.jpg

Fog guard in trains

शहडोल. संभागीय मुख्यालय में आने दिल्ली, भोपाल व इलाहाबाद की ओर से आने वाली ट्रेनों मेें कोहरे के पहरा रहा और वह मंगलवार को काफी बिलम्ब से आई। देरी से आने वाली ट्रेनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सपे्रस पौने दो घंटे, अमृतसर-विशाखापटन हीराकुण्ड एक्सपे्रस एक घंटा, लखनउ-रायपुर गरीब रथ साढ़े चार घंटे, गोदिया-बरौनी व बरौनी-गोंदिया एक्सपे्रस डेढ़-डेढ़ घंटे, अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी एक घंटा देरी से आई। इस दिन स्पेशल ट्रेन हबीबगंज-जयपुर नहीं आई।
कल शहडोल तक आएगी चिरमिरी-चंदिया ट्रेन
शहडोल. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-कटनी सेक्शन के मुदरिया यार्ड में फुट ओवर ब्रिज का कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप 23 जनवरी को चिरमिरी से चलने वाली गाडी संख्या 58222 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंंजर शहडोल में समाप्त होगी तथा यह गाडी 23 जनवरी को शहडोल से 58221 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर रवाना होगी। यह गाडी शहडोल एवं चंदिया रोड के बीच रद्द रहेगी। इस दिन स्पेशल ट्रेन हबीबगंज-जयपुर नहीं आई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो