scriptशहर से कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना, 16 सालों से सावन में लगातार जा रहा यह जत्था | For 16 years group of kavariya in Savan is going for Baijnath Dham | Patrika News

शहर से कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना, 16 सालों से सावन में लगातार जा रहा यह जत्था

locationशाहडोलPublished: Jul 23, 2019 07:23:30 pm

Submitted by:

amaresh singh

कांवरियों को मुख्या चौराहे से दी विदाई

For 16 years group of kavariya in Savan is going for Baijnath Dham

शहर से कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना, 16 सालों से सावन में लगातार जा रहा यह जत्था

शहडोल/धनपुरी। नगर से बैजनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कावडियों के अलावा उनके परिजन और मित्र सभी ने कांवरियों को नगर के मुख्य चौराहे से विदाई दी और पूरा चौराहा बोल बम बोल बम के नारों से गूंज उठा। कावडियों का दल बिलासपुर इंदौर ट्रेन से बुढार रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ।

विधायक की छवि बिगाड़ने फर्जी हस्ताक्षर, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पर एफआईआर

नंगे पैर 105 किलोमीटर की करेंगे पदयात्रा
सुल्तानगंज पहुंचकर कांवर में जल लेकर पदयात्रा शुरू करेंगे और बोल बम का नारा लगाते हुए नंगे पैर की पदयात्रा 105 किलोमीटर यात्रा करेंगे। ऐसा मानना है कि शिव पुराण में कहा गया है कि सावन में साक्षात भगवान शिवजी उपस्थित होकर कांवरियों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। धनपुरी से यह कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए प्रत्येक सावन में 16 वर्षों से जा रहा है। इस दौरान अधिवक्ता सुशांत घोष, हरिशंकर गुप्ता, पूरन, जनक कुशवाहा, अनिमेष गुप्ता, अजय साकेत, राजेंद्र रावत और नपा सीएमओ रवि करण त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी गण उपस्थित रहे। कावंडियों के जत्थे में संतोष गुप्ता, मोहन केवट, रवि नामदेव, गंगा कुशवाहा,तुलसी, अमर, चंद्रभान, लक्ष्मण, पारस, नीरज कुशवाहा, अजय, दीपक कॉल, सेवक, घनश्याम कुशवाहा, रमन नामदेव, विवेक गुप्ता, सुजीत, पारस, शुभम कुशवाहा, मनोज सिंह, सोनी सिंह, गनेशीया पाव, एतानसेन, प्रमिला कोल, जानमती, बैजनाथ, आकाश कोल, संजय कोल को सभी नगरवासियों ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

सब स्टेशन तैयार लेकिन ट्रांसफार्मर नदारद, नहीं खींच सकी तार

पंजाब में कम लागत में जैविक खेती की ट्रेनिंग देंगी शहडोल की 7 महिला किसान, खेतों में पहुंचकर बताएंगी तरीके

लोन न चुकाना पड़े इसलिए रखी थी ट्रक लूट की साजिश, ट्रक मालिक ही निकला लूट का आरोपी

घर में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा, महिला के शोर मचाने पर भाग निकला, पुलिस ने इस तरह आरोपी को पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो