script25 वर्षों से कान्वेन्ट स्कूल के बैण्ड की धुन पर कदम से कदम मिला रहे है जवान | For 25 years, youngsters are marching step by step to the tune of conv | Patrika News

25 वर्षों से कान्वेन्ट स्कूल के बैण्ड की धुन पर कदम से कदम मिला रहे है जवान

locationशाहडोलPublished: Jan 25, 2020 09:25:15 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

40 सदस्यीय छात्र-छात्राओं के दल के सदस्य बजाते है संगीत के कई वाद्ययंत्र

25 वर्षों से कान्वेन्ट स्कूल के बैण्ड की धुन पर कदम से कदम मिला रहे है जवान

25 वर्षों से कान्वेन्ट स्कूल के बैण्ड की धुन पर कदम से कदम मिला रहे है जवान

शहडोल. संभागीय मुख्यालय में गणतंत्र व स्वाधीनता दिवस पर के मुख्य समारोह में पिछले 25 वर्षों से गुड शेफर्ड कान्वेन्ट स्कूल के बच्चों के बैण्ड धुन पर परेड के जवानों के कदम से कदम मिल रहे है। जबकि वर्ष 1994 के पहले पुलिस विभाग के एक विशेष बैण्ड दल द्वारा परेड की धुन बजाई जाती थी। कान्वेन्ट स्कूल के स्पोट्र्स शिक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि स्कूल के 40 सदस्यों का दल साइड ड्रम, बेस ड्रम, फोनिया, ट्रम्पट, मीराकश, सिम्बल, बिगुल, फ्यू्रट और क्लानेट बजा रहा है। परेड के दौरान राष्ट्रगान के साथ वॉक मार्च, स्लो मार्च, पीईटी, फ्लैग सैल्यूट और गार्ड ऑफ ऑनर की धुन बजाई जाती है। इसके अलावा बैण्ड का डिस्प्ले भी किया जाता है। जिसमें क्रास,व्ही सेप, सर्किल और काउंटर मार्च शामिल है। वर्तमान में 40 सदस्यीय बैण्ड दल के लीडर परम खोडिय़ार व प्रथम गुप्ता हैं। बताया गया है कि ग्रुप में नौ साइड ड्रम, तीन बेस ड्रम, छह ट्रम्पेट, छह सिम्बल, छह मीराकश, छह फू्रट, छह बिगुल और छह फोनिया बजाया जाता है। इसके लिए बजाने वाले छात्र-छात्राओं का चयन कक्षा पांचवी से शुरू कर दिया जाता है। जो कक्षा दसवीं तक बजाते रहते हैं। बच्चों को वादन सिखाने के लिए केरल से टे्रनर्स भी बुलाए जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो