scriptआजाद अध्यापक संगठन की ब्लॉक इकाई का गठन, सौपी गई नई जिम्मेदारी | Formation of Block Unit of Azad Teacher Organization, New Responsibili | Patrika News

आजाद अध्यापक संगठन की ब्लॉक इकाई का गठन, सौपी गई नई जिम्मेदारी

locationशाहडोलPublished: Feb 26, 2019 08:14:56 pm

सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

 Formation of Block Unit of Azad Teacher Organization, New Responsibility Delegated

आजाद अध्यापक संगठन की ब्लॉक इकाई का गठन, सौपी गई नई जिम्मेदारी

शहडोल. आजाद अध्यापक संगठन की जिला इकाई की आवश्यक बैठक भारत माता स्कूल में संपन्न हुई । जिसमें ब्लॉक इकाई सोहागपुर का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से विवेक कुमार सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष एवं असद खान को कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया । इसके अलावा अन्य 10 पदाधिकारियों की भी नियुक्त की गई। इस बैठक में प्रमुख रूप से संभागीय संरक्षक यशवंत सिंह, संभाग अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष प्रशांत कुमार नामदेव, संभागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, संभागीय संगठन मंत्री अरुण त्रिपाठी, मनोज कुमार पाल ,संभागीय प्रवक्ता जिला अध्यक्ष अमित सिंह के अलावा जीतेंद्र तिवारी ,पंकज गुप्ता ,अर्चना बैरागी , सारिका नगराले ,अजय कुमार साह,ू प्रवीण श्रीवास्तव ,संजय पटेल, आशुतोष नामदेव ,ज्ञानेंद्र कुमार साहू ,बाबूलाल गुप्ता ,भारत नामदेव, संजय कुमार साहू, रोहित तिवारी, विजय यादव ,श्रीकांत पांडे ,गिरधारी लाल उपस्थित थे।
युवा संसद का हुआ कार्यक्रम
आदर्श भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में पं. कुन्जीलाल दुबे संसदीय पीठ भोपाल के सौजन्य से संसदीय प्रक्रिया एवं युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य महाविद्यालय अनूपपुर डॉ. परमानन्द तिवारी ने संसदीय प्रक्रिया एवं युवा संसद की कार्यवाहीयों के बारे में विस्तृति जानकारी दी । समारोह मे डॉ. सुदामा तिवारी तथा पार्षद अनुराग शुक्ला ने भी पदेन अध्यीक्ष उद्बोधन से छात्रों को ज्ञानार्जन कराया। कार्यक्रम में छात्रों ने पक्ष एवं विपक्ष का रोचक ढंग से प्रदर्षन करते हुये उनके द्वारा पूर्व से कार्यक्रम की की गई तैयारी एवं रोचक प्रस्तुति ने संसद की झांकी उपस्थित कर दी। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुनिता सिंह सहित काफी संख्या में षिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो