script

लोकसेवा केंद्र से तीन दिनों में मिला जाति प्रमाण पत्र, आवेदक खुशी से झूमा

locationशाहडोलPublished: Jun 07, 2018 07:13:48 pm

Submitted by:

shivmangal singh

अब प्रमाण पत्र के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

 Found the cast certificate, applicant happily in three days from the Public Service Center

लोकसेवा केंद्र से तीन दिनों में मिला जाति प्रमाण पत्र, आवेदक खुशी से झूमा


लोकसेवा केंद्र से तीन दिनों में मिला जाति प्रमाण पत्र, आवेदक खुशी से झूमा
शहडोल. लोकसेवा केंद्र सोहागपुर से हितग्राही को रिकार्ड तीन दिवसों में जाति प्रमाण पत्र मुहैया कराया गया है। कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने आज आवेदक नवल सिंह को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। गौरतलब है कि 4 जून को कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने लोकसेवा केंद्र सोहागपुर का औंचक निरीक्षण किया गया था, जहां अनूसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन देने आये ग्राम पथखई के नवल सिंह से कलेक्टर ने चर्चा की थी तथा निर्देशित किया गया था कि आवेदन में सभी दस्तावेज सही होने पर आवेदक को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिये अंतिम तिथि इंतजार न किया जाये बल्कि प्रमाण पत्र तैयार होने पर तत्काल मुहैया कराया जाये। इस संबंध में लोकसेवा केंद्र द्वारा कार्यवाही कर तीन दिवसों की रिकार्ड समयावधि में नवल सिंह को जाति प्रमाण पत्र मुहैया कराया गया।
रोजगार मेेले में 1124 युवाओं को मिला रोजगार
शहडोल .संभागीय मुख्यालय शहडोल के पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड में गुरुवार को कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय के सौजन्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 1124 युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिये चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि संभागीय मुख्यालय शहडोल में 7 जून को आयोजित े रोजगार मेले का विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया था ताकि से अधिक से अधिक युवा इस रोजगार मेले में शामिल हो सकें। उन्होने बताया कि प्रचार-प्रसार के कारण रोजगार मेले में 3825 युवा शामिल हुये, जिनमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 1124 युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिये चयन किया गया। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 20 कंपनियां शामिल हुई। जिन्होने युवाओं का साक्षात्कार लिया तथा उनका अंतिम चयन किया।
भ्रमण कर दिया स्वच्छता का संदेश
रसमोहनी .जनपद पंचायत बुढ़ार अतर्गत ग्राम पंचायत में टीम बी ने डोर टू डोर सम्पर्क कर स्वच्छता का संदेश दिया। बी टीम ने सोमवार को क्रिश्चन स्कूल, हास्पिटल, हास्टल में जाकर शौचालय उपयोगिता के लिए समुदाय को प्रेरित किया । स्वच्छता का यह संदेश सीईओ जिला पंचायत एसकृष्ण चैतन्य, सीईओ जनपद पंचायत बुढार अरुण कुमार भारद्वाज ,एसबीएम जिला समन्वयक अर्चना गुर्जर, ब्लाक सम्न्वयक सचिन श्रीवास्तव और पूजा पांडेय के देख रेख में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर बुद्धसेन सिंह, सचिव रामचरण सिंह, उपसरपंच सिवप्रसाद बैगा,पंच रामदास,रामप्यारे ,आशाकार्यकर्ता फूलमती सिंह,आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्यामकली, संकुल सहजकर्ता आशीष त्रिपाठी, नरेंद्र मिश्र, प्रेरक सूर्यप्रकाश पाण्डेय, रुकमणी नापित , शिवेंद्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे ।

ट्रेंडिंग वीडियो