script

शहडोल में चार कोरोना मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ, मेडिकल कॉलेज से दी गई छुट्टी

locationशाहडोलPublished: Jul 05, 2020 08:58:37 pm

Submitted by:

amaresh singh

अब तक 22 कोरोना मरीज हो चुके स्वस्थ

शहडोल में चार कोरोना मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ, मेडिकल कॉलेज से दी गई छुट्टी

शहडोल में चार कोरोना मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ, मेडिकल कॉलेज से दी गई छुट्टी

शहडोल। जिले में कोरोना मरीज इलाज के बाद लगातार स्वस्थ हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज शहडोल में रविवार को चार कोरोना मरीजों के इलाज के बाद स्वस्थ होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसमें धनपुरी के एक पत्नी और पत्नी तथा धनपुरी के रेलवे कॉलोनी निवासी एक युवक तथा बुढार के बस स्टैंड निवासी एक युवती शामिल है। धनपुरी के कॉलेज कॉलोनी निवासी एक शिक्षक पति और पत्नी दिल्ली से ट्रेन से कटनी तक आए थे। इसके बाद कटनी से कार से 18 जून को शहडोल आए थे। इसके बाद पति और पत्नी और बच्ची के सैंपल की जांच की गई तो पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले थे जबकि बच्ची की सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद पति और पत्नी को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया गया, जहां इलाज के बाद वे स्वस्थ हो गए। वहीं धनपुरी के रेलवे कॉलोनी निवासी युवक 22 जून को दिल्ली से कार से शहडोल आया था। इसके बाद उसका सैंपल लेकर जांच किया तो वह भी कोरोना पॉजिटिव निकला। इस पर उसे भी आइसोलेट कराया गया था। इलाज के बाद युवक भी स्वस्थ हो गया। इसी तरह बुढ़ार के बस स्टैंड निवासी युवती भी शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद स्वस्थ हो गई। चारों कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। अब शहडोल मेडिकल कॉलेज में कोरोना के मात्र तीन एक्टिव केस हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो