scriptक्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चार जिले के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम | Four district players showed strength in regional athletics competitio | Patrika News

क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चार जिले के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

locationशाहडोलPublished: Sep 16, 2019 08:51:38 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का हुआ चयन

Four district players showed strength in regional athletics competition

Four district players showed strength in regional athletics competition

शहडोल. आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्वावधान मेें स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में सोमवार को अण्डर-17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग के क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय राज्य स्तर के लिए सौ, दो सौ, चार सौ, आठ सौ, 1500, 3000 और 5000 मीटर की दौड़, फेंक और कूद प्रतियोगिता के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन किया गया। विभागीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 23 एवं 24 सितम्बर को कुरई सिवनी में आयोजित होगी। क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले के 45 खिलाड़ी एवं आठ स्टाफ, उमरिया जिले के 30 खिलाड़ी एवं चार स्टाफ, सीधी जिले के 80 खिलाड़ी एवं तीन स्टाफ और शहडोल जिले के 56 खिलाड़ी एवं 15 स्टाफ के लोगों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दौड़ में रामकिशन साकेत, नीलेश कुमार,वीरेन्द्र ङ्क्षसह, शिवकुमार सिंह, सुमित जायसवाल, रितिक सिंह, दुर्गा सिंह, खेमलता मरावी, मुन्नी मरावी, अभय यादव, गोवर्धन पटेल, विशाल केवट, सुनील सिंह, सपना कचेर, अर्चना सिंह, वंदना श्याम प्रथम रही। इसी प्रकार कूद प्रतियोगिता में शिवम गोस्वामी, अभय , स्वाति कुशवाहा, सती रानी, हसराम कोल, संजय ङ्क्षसह टेकाम प्रथम रहे। भाला फेंक में शिवम सिंह, राहुल बैगा, अर्चना सिंह व देववती सिंह, गोला फेंक में लखन ङ्क्षसह, जीत कुमार यादव, खुशी सोनी व गरिमा, तवा फेंक में राहुल बैगा, ओमकरण सिंह, सरिता सिंह व अनीता ङ्क्षसह, हैमर में गरिमा यादव प्रथम रहे। प्रतियोगिता में जिला खेलकूद प्रभारी डॉ. संतोष पाण्डेय, अनूपपुर के रवीन्द्र तिवारी, सीधी के शैलेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह अनूपपुर, सुशील तिवारी, राजकुमार गुप्ता, प्रशांत नामदेव, शिव कांत तिवारी, मंजू ओझा, जीएल पटेल, गणेश सिंह, रईस अहमद, आरडी सिद्धिकी, करण वर्मा, समीम शेख, पुष्पराज सिंह, आरके सिंह, संजीव शर्मा, संदीप मिश्रा, अनीता मिश्रा व वत्सला प्यासी ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो