शाहडोल

बिलम्ब से छूटी चार ट्रेनें

सुरक्षात्मक कार्य की वजह से किया गया बदलाव

शाहडोलNov 21, 2018 / 08:01 pm

shivmangal singh

Four trains missing from billboard

शहडोल. बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अम्बिकापुर सेक्शन में 21 नवम्बर को आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप इस दौरान बिलासपुर मंडल से चलने वाली चार सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 21 नवम्बर को गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस अम्बिकापुर से एक घंटे देरी से रवाना हुई । इसी दिन गाडी संख्या 68740 बिलासपुर-पेण्ड्रा रोड मेमू बिलासपुर से एक घंटे देरी से रवाना होगी और गाडी संख्या 68739 पेण्ड्रा रोड-बिलासपुर मेमू पेण्ड्रा रोड से आधा घंटे देरी से रवाना हुई ।इसी तरह गाडी संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर चिरमिरी से डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई ।21 नवम्बर को गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस अम्बिकापुर से एक घंटे देरी से रवाना हुई ।
बिलम्ब से आई सात ट्रेनें, यात्री हुए परेशान
शहडोल.संभागीय मुख्यालय में ट्रेनों का देरी आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिससे यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे से एक घंटे देरी से सुबह एक बजे शहडोल आई। इसी प्रकार बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से सुबह 11.45 बजे आई। गोंदिया-बरौनी भी दो घंटे बिलम्ब से सुबह आठ बजे आई। इसी तरह अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुण्ड एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे देरी से रात 12.30 बजे के स्थान पर सुबह तीन बजे शहडोल आई। इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11.55 बजे के स्थान पर ढ़ाई घंटे देरी से दोपहर डेढ़ बजे पहुंची। इसी प्रकार दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय दोपहर एक बजे के स्थान पर दोपहर तीन बजे आई।इसी प्रकार बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से सुबह 11.45 बजे आई। गोंदिया-बरौनी भी दो घंटे बिलम्ब से सुबह आठ बजे आई। इसी तरह अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुण्ड एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे देरी से रात 12.30 बजे के स्थान पर सुबह तीन बजे शहडोल आई। इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11.55 बजे के स्थान पर ढ़ाई घंटे देरी से दोपहर डेढ़ बजे पहुंची। इसी प्रकार दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय दोपहर एक बजे के स्थान पर दोपहर तीन बजे आई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.