scriptरद्द रहेगी चार ट्रेनें, बढ़ेगी लोगों की परेशानी | Four trains will be canceled, people's problems will increase | Patrika News

रद्द रहेगी चार ट्रेनें, बढ़ेगी लोगों की परेशानी

locationशाहडोलPublished: Feb 19, 2020 12:18:20 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए रहेगा इंटरलाकिंग

indian train-- जयपुर-जोधपुर मार्ग पर नहीं अटकेगी ट्रेनें

indian train– जयपुर-जोधपुर मार्ग पर नहीं अटकेगी ट्रेनें

शहडोल. बिलासपुर मंडल के जामगा, दघोरा, हिमगीर एवं बेलपहाड़ स्टेशनों में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके फ लस्वरूप बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर चार ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 21 फ रवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 23 फ रवरी को शालीमार से रवाना होने वाली शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 22 फरवरी को शालीमार से रवाना होने वाली शालीमार-भुज एक्सप्रेस और 25 फरवरी को भुज से रवाना होने वाली भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दूसरे दिन सात घंटे बिलम्ब से आई नर्मदा एक्सप्रेस
देरी से आई चार ट्रेनें, यात्री हुए परेशान
शहडोल. संभागीय मुख्यालय में मंगलवार को जहां एक ओर इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सात घंटे बाद आई। वहीं दूसरी ओर तीन अन्य ट्रेनें भी काफी बिलम्ब से आई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिलम्ब से आने वाली टे्रनों में सुबह 6.05 बजे आने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस पौने दो घंटे देरी से सुबह 7.52 बजे पहुंची। रात 1.05 बजे आने वाली रीवा-चिरमिरी पेसेन्जर डेढ़ घंटे बिलम्ब से रात 2.27 बजे आई। दोपहर तीन बजे आने वाली जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से शाम छह बजे के बाद पहुंची।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो