script9 जून से होगी परीक्षा संभाग के 23 हजार 901 छात्र, 145 केन्द्रों में देंगे परीक्षा | From 9 June, 23 thousand 901 students of the examination division will | Patrika News

9 जून से होगी परीक्षा संभाग के 23 हजार 901 छात्र, 145 केन्द्रों में देंगे परीक्षा

locationशाहडोलPublished: Jun 06, 2020 12:10:26 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

अन्य जिले के 206 परीक्षार्थी भी संभाग में देंगे परीक्षा

शहडोल. कमिश्नर नरेश पाल के निर्देशन में संभाग के शहडोल,उमरिया एवं अनूपपुर के 23 हजार 901 विद्यार्थी 12वीं कक्षा की 9 जून से होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। उन्होंने संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों एवं केन्द्रा अध्यक्षों को परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाएं शुरू होने के पूर्व समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षा केन्द्रों में यह होंगी व्यवस्थाएं-
संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव सिंह मरावी ने बताया कि कमिश्नर द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में अच्छी गुणवत्ता वाले पानी के बॉटल एवं डिस्पोजल, मास्क, सेनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन, हैण्ड बॉश आदि की व्यवस्थाएं कराएं। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व सभी केन्द्रों पर सेनेटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 5-10 छात्रों के बैठने के लिए 1 आइसोलेशन कक्ष, पुलिस स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवस्था कराएं। ऐसे छात्रावास जहां परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं रूकें वहां साफ -सफ ाई, सेनेटाइज कराएंं। छात्र-छात्राओं के पालक तथा रिश्तेदारों के मिलने जुलने पर प्रतिबंध लगाएं, परीक्षार्थी परीक्षा के निर्धारित समय के 1 घण्टे पूर्व उपस्थित हों जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना कराएं जो 3 शिफ्ट में 21 घण्टें चालू रहे, छात्र एवं परीक्षा से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने मुंह में मास्क लगाएं एंव सोसल डिस्टेंस का पालन करें। साथ ही परीक्षार्थियों को नवीन प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। जिन्हें 4 जून से एमपी ऑनलाइल के माध्यम से डाउन लोड़ किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो