चमका बाजार लोगों ने की खरीदारी
शाहडोल
Published: May 04, 2022 12:00:42 pm
शहडोल. अक्षय तृतीया का पर्व पारंपरिक ढंग से मनाया गया। जगह-जगह बालिकाओं ने गुड्डा-गुड्डी की शादी रचाई गई। बालिकाओं ने घर पर झांकी बनाकर मिट्टी के बने गुड्डा -गुड्डी की पारंपरिक तरीके से विवाह रचाया। इसके पूर्व बालिकाओं ने आकर्षक ढ़ंग से साज-सज्जा की साथ ही गुड्डा-गुड्डियों को भी सजाया। इसके बाद बारात निकाल कर विवाह की रस्म अदा की गई।
लोगों का मानना है कि अक्षय तृृतीया के दिन शादियों के साथ ही अन्य मांगलिक कार्यों के लिए विशेष शुभ मुहूर्त होते हैं। वहीं नए कारोबार की शुरूआत भी की जाती है। इतना ही नहीं लोग नए वाहनों की खरीदारी भी करते है। पूरे वर्ष में जिन कन्याओं के विवाह का मुहूर्त नहीं बनता वे अक्षय तृतीया के दिन शुभ महूर्त का इंतजार करते हैं। इस शुभ मुहूर्त में नगर में कई जगह धूमधाम से शादियां की गई। वैवाहिक कार्यक्रम ज्यादा होने की वजह से इस दिन बाजार में भी अच्छी खासी चहल-पहल देखने मिली। खासतौर से सराफा बाजार व कपड़े के कारोबार में अच्छा उछाल देखने मिला। वहीं अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का भी विशेष महत्व है। जिसे लेकर भी लोग बाजार खरीदारी करने पहुंचे। शादियों के लिए भी आभूषणों की खरीदारी हुई। ईद के साथ ही अक्षय तृतीया को लेकर पिछले एक सप्ताह से बाजार में रौनक बनी हुई थी। मंगलवार को शुभ मुहूर्त में लोगों ने आभूषणों के साथ ही कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान, वाहन, फर्नीचर का सामान सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते देखे गए। अक्षय तृतीया व ईद को लेकर बाजार गुलजार हो गए है। एक दिन पूर्व से ही बाजारों में रौनक दिखने लगी थी।
चमका सराफा बाजार
शादियों के सीजन के साथ ही अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर ज्यादा वैवाहिक कार्यक्रम की वजह से सराफा बाजार में ज्यादा चमक देखने मिल रही है। वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर जहां लोग आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं वहीं अक्षय तृतीया पर विशेष शुभकारी मुहूर्त होने की वजह से भी लोगों ने आभूषणों की खरीदारी की। सराफा व्यवसायी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि आज के दिन लोग सोने के सिक्के व आभूषण खरीदने को शुभ मानते हुए अधिक खरीदी करते है। पूरे साल में आज के दिन खरीदे गए सोना को अधिक समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। उन्होने कहा कि पूरे जिले में अक्षय तृतीया पर लगभग 1 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। जिसमें वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ ही अक्षय तृतीया के शुभमुहूर्त पर खरीदारी की है।
ईद और शादियों से उछला कपड़ा बाजार
ईद के साथ ही शादियों के शुभ मुहूर्त पर कपड़ा बाजार में अच्छी खासी रौनक देखने मिली। ईद को लेकर जहां लोगों ने नए वस्त्रों की जमकर खरीदारी की। वहीं अक्षय तृतीया पर शादियों की तैयारियों को लेकर भी जमकर लोगों ने कपड़ों की खरीद-फरोख्त की। कपड़ा व्यवसायी सुनील गुप्ता की माने तो ईद और शादियों के शुभ मुहूर्त पर जिले में 2-3 करोड़ का कपड़े का कारोबार हुआ है। कोविड के बाद व्यापार में यह उछाल कारोबारियों को खुशिया प्रदान करने वाला है।
ऑटोमोबाइल्स में भीबढ़ा करोबार
अक्षय तृतीया पर दो पहिया वाहनों की भी जमकर खरीदारी हुई है। इसके लिए ग्राहकों ने पहले से ही बुकिंग करा ली थी। मंगलवार को बुकिंग कराई गई गाडिय़ों को उठाया। शहर के साथ जिले भर में बाइक की बिक्री में इजाफा हुआ है बीते दो दिनों में 2 करोड़ के आसपास का करोबार हुआ है। ग्राहकों ने सुबह से ही शो रूम पहुंच कर अपनी पंसद की बाइक लेना शुरू कर दिया था जो शाम होते तक ग्राहकों की भीड़ बनी रही। शो रूम संचालको की मानें तो शादियों के सीजन शुरू होते ही ऑटोमोबाइल्स का कारोबार बढऩा शुरू हो गया है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें